1) सालगिरह के एक दिन पहले महिला की मौत
बिहार के सीवान में शादी की सालगिरह के एक दिन पहले ही एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना मंगलवार (27 जून) रात की है. बुधवार (28 जून) की सुबह जब मायके वाले पहुंचे तो ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया. घटना के बाद ससुराल के लोग मौके से फरार हो गए. पूरा मामला सीवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा का है. Read More
2) 69वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का नोटिस जारी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जारी कर दी गई है. ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से लिया जाएगा. अप्लाई करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है. यह पहली ऐसी परीक्षा होगी जिसमें समान प्रकृति की कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी, जिनमें 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शामिल हैं. Read More
3) भागलपुर में प्रेमिका ने की दारोगा से शादी
भागलपुर में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरी और जीवन भर के लिए पत्नी के रूप में अपना बना लिया. यह सब कुछ भागलपुर के महिला थाने में मंगलवार (27 जून) को हुआ. प्रेमिका ने अपने प्रेमी दारोगा से शादी की और इस दौरान पुलिसवाले बाराती के रूप में दिखे. एकचारी थाना के टपुआ के रहने वाले मनोज कुमार ने वंदना कुमारी (20 साल) से डॉ. भीमराव आंबेडकर को साक्षी मानकर शादी कर ली. Read More
4) बीजेपी सांसद नीतीश कुमार को कह गए प्रधानमंत्री
बिहार में बीजेपी के एक सांसद सुनील कुमार सिंह (BJP MP Sunil Kumar Singh) ने मंगलवार (27 जून) को पटना और रांची के बीच शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के लिए 'प्रधानमंत्री नीतीश कुमार' को धन्यवाद दिया. मीडिया को वो संबोधित कर रहे थे और उनसे चूक हो गई. औरंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा कर रहे सुनील कुमार सिंह मंगलवार को गया पहुंचे थे. Read More
5) सुशील कुमार मोदी का बिहार सरकार पर हमला
बिहार की महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Sarkar) पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने हमला बोला है. मंगलवार (27 जून) को बयान जारी करते हुए सुशील मोदी ने ना सिर्फ मोदी सरकार (Modi Government) की तारीफ की बल्कि उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि बार-बार भेदभाव का आरोप लगाने वालों को केंद्र सरकार का यह करारा जवाब है. Read More