1) बकरीद के मौके पर गांधी मैदान में अदा की गई नमाज


बकरीद के मौके पर पटना के गांधी मैदान में गुरुवार (29 जून) की सुबह नमाज अदा की गई. बकरीद को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद है तो वहीं मुस्लिम भाइयों में भी खुशी दिख रही है. बुधवार (28 जून) को बकरी बाजार में काफी भीड़ देखी गई. पटना के सब्जीबाग, न्यू मार्केट, फुलवारी शरीफ, पटना सिटी के खाजेकलां, आलमगंज आदि इलाकों में रौनक है. गांधी मैदान समेत पटना के अलग-अलग इलाकों में नमाज अदा करने का समय निर्धारित किया गया है. Read More


2) अमित शाह का आज बिहार दौरा


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज बिहार दौरे पर होंगे. लखीसराय में एक रैली को संबोधित करेंगे. पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा पटना में आयोजित विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद पहली बार अमित शाह यहां की धरती पर कदम रखेंगे. वह लगभग तीन महीने पहले बिहार आए थे. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘माननीय गृह मंत्री गुरुवार की दोपहर पटना पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से लखीसराय के लिए रवाना होंगे. यहां एक रैली को संबोधित करने से पहले वह भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर अशोक धाम में पूजा-अर्चना करेंगे.’’ उन्होंने राज्य के लोगों विशेष रूप से मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लोगों से शाह की इस रैली में पहुंचने का आह्वान किया है जहां उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुई प्रगति के बारे में बताए जाने की संभावना है. Read More


3) हाजीपुर में दो पक्ष भिड़े, जमकर हुई मारपीट


बिहार के हाजीपुर में दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसमें दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गए. कुछ लोगों के सिर फट गए. मामला बीते मंगलवार (27 जून) की देर रात का है. सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में यह घटना हुआ है. लड़की पक्ष का आरोप है कि एक विशेष समुदाय का युवक जबरन शादी करना चाहता था. मनचला लड़की से छेड़खानी करता था. लड़की ने कई बार परिजनों को इसके बारे में बताया भी था लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं था. Read More


4) यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले लोग- इसकी जरूरत नहीं


देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर जारी हंगामे के बीच गुरुवार (29 जून) को पटना के गांधी मैदान में बकरीद पर नमाज अदा करने आए लोगों ने एक सुर में कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. एबीपी न्यूज़ ने नमाज अदा करने आए कई लोगों से बात की. इस पर लोगों ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी इन मुद्दों को उठाती है ताकि चुनाव में लाभ मिल सके. Read More


5) नालंदा में बदमाशों ने किशोर को मारी गोली


राजगीर थाना क्षेत्र के लहुआर गांव में गुरुवार (29 जून) की सुबह बदमाशों ने एक किशोर को घेरकर उसके पेट में गोली मार दी. 15 साल का जख्मी किशोर पिंटू कुमार अपनी बहन के घर से भोज खाकर लौट रहा था. वह राजगीर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का रहने वाला है. बाइक से घर लौटने के दौरान रास्ते में बदमाशों ने रोककर लूटपाट शुरू कर दी. किशोर ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी. Read More