खगड़िया में महागठबंधन सरकार पर बरसे चिराग


लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को खगड़िया पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि आज भी कई बड़ी सियासी ताकतें इस फिराक में लगी हुईं हैं कि कैसे मुझे समाप्त कर दिया जाए. आखिर उन सबको मुझसे इतनी नफरत क्यों, क्या कसूर है मेरा? मेरा कसूर बस इतना ही है न कि मैं बिहार में बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की बात करता हूं. Read More


ओडिशा रेल हादसे को लेकर पप्पू यादव ने सरकार से की मांग


ओडिशा रेल हादसे को लेकर शुक्रवार की देर रात 'जाप' प्रमुख पप्पू यादव ने हाजीपुर में बयान दिया. उन्होंने बिहार और केंद्र सरकार से मांग की. पप्पू यादव ने कहा कि इस हादसे में मरने वाले सभी बिहारियों को बिहार सरकार की ओर से 4, 4 लाखों रुपये का मुआवजा मिले और भारत सरकार की ओर से 10,10, लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए. Read More
शिक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम पर प्रशांत किशोर का तंज


चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा के दौरान नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को उन्होंने सरकारी स्कूल की व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार में पढ़ाई के लिए पैसे खर्च नहीं किए जा रहे हैं. आज बिहार जैसे गरीब राज्य में हर साल 40 हजार करोड़ रुपये शिक्षा बजट के नाम पर खर्च किए जा रहे हैं. इस 40 हजार करोड़ रुपये में आपके बच्चों को कीड़े वाली खिचड़ी और साइकिल के सिवा और कुछ नहीं मिल रहा है. Read More


'बिहार को बचाना है तो नीतीश मुक्त बनाना होगा'


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शुक्रवार को जमुई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा है. देश ही नहीं दुनिया में भी आज प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व का डंका बज रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नौ साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक काम हुए हैं. बीजेपी सबका साथ और सबका विकास में विश्वास रखती है. बीजेपी कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाए और उनका दिल जीते. प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार को बचाना है तो नीतीश मुक्त बिहार बनाना होगा. Read More


भोजपुर में हर्ष फायरिंग से युवक की मौत


भोजपुर जिले में शुक्रवार की देर रात एक तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. घटना संदेश थाना क्षेत्र के चेता टोला गांव की है. युवक के सिर में गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक का पहचान संदेश थाना क्षेत्र के क्षेत्र चेता टोला गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव का 27 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार के रूप में हुई है, जो गांव में पड़ोसी बिन्दा यादव की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचा था. Read More