Bihar Top 5 Headlines: PM उम्मीदवारी पर JDU सांसद का बड़ा बयान, नालंदा में भाई ने भाई को मार डाला | 5 बड़ी खबरें
Bihar Top Headlines News: बिहार की पांच बड़ी खबरें फटाफट पढ़ें. छपरा में स्वर्ण व्यवसायी की बदमाशों ने हत्या कर दी है. चेतन आनंद की शादी से पहले का वीडियो सामने आया है.
![Bihar Top 5 Headlines: PM उम्मीदवारी पर JDU सांसद का बड़ा बयान, नालंदा में भाई ने भाई को मार डाला | 5 बड़ी खबरें Bihar Top 5 News Headlines Today 3 May 2023 Nitish Kumar Samrat Choudhary Anand Mohan Singh Dhirendra Krishna Shastri Bihar Top 5 Headlines: PM उम्मीदवारी पर JDU सांसद का बड़ा बयान, नालंदा में भाई ने भाई को मार डाला | 5 बड़ी खबरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/1fa903bca723c66879408fd029a77ac41683103102301169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
17 साल से नेतृत्व कर रहे हैं नीतीश: जेडीयू सांसद
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा है कि नीतीश कुमार विपक्ष के पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. वह पीएम मैटेरियल हैं. सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि नीतीश बिहार का 17 साल से नेतृत्व कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हैं. सांसद रहे हैं. केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं. रेल और कृषि जैसे अहम मंत्रालयों के मंत्री रहे. लंबा अनुभव उनका है. वह सबसे योग्य हैं. जेडीयू सांसद बुधवार को एबीपी न्यूज़ से बात कर रहे थे. Read More
नालंदा में भाई ने भाई को मार डाला
शराब के नशे में धुत एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी. घटना जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनन गांव की है. मंगलवार (2 मई) की रात छोटा भाई शराब के नशे में धुत होकर घर आया था. बड़े भाई के साथ मारपीट करने लगा. बड़ा भाई जमीन पर गिर गया इसके बाद भी छोटा भाई पीटता रहा जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद वह पत्नी के साथ घर छोड़कर फरार हो गया. Read More
सीएम जाकर फील्ड में काम नहीं करेंगे: उमा कृष्णैया
गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में सजा पूरी कर और जेल मैनुअल में बदलाव के बाद बाहर निकले आनंद मोहन को लेकर एक तरफ सियासी गलियार में पारा चढ़ा है तो वहीं दूसरी ओर आईएएस के परिवार के पुराने जख्मों को कुरेदा गया है. जी कृष्णैया की पत्नी ने कहा कि चीफ मिनिस्टर फील्ड में जाकर काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा निर्णय लेना चाहिए कि आईएएस और आईपीएस का मनोबल बढ़े. Read More
चेतन आनंद की शादी से पहले आया वीडियो
बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की चार मई को शादी होने वाली है. इसी शादी की तैयारी तो कई दिनों से चल रही है और अब रस्में भी शुरू हो गई हैं. एबीपी न्यूज़ को एक्सक्लूसिव वीडियो मिला है जिसमें आनंद मोहन के घर के लोग और करीबी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. 'मैं खेल जानता हूं, मैं हूं बड़ा खिलाड़ी...', इस गाने पर आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी डांस करती दिख रही हैं. Read More
छपरा में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार में घर में घुसकर बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी. घर में कोई नहीं था. मंगलवार (2 मई) की रात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. धारदार हथियार से हमला कर व्यवसायी को मारा गया है. जयप्रकाश प्रसाद (55 साल) की रिविलगंज बाजार में ही दुकान थी. Read More
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)