बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष का तंज


नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, शनिवार को बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कि बिहार के शिक्षा में मिशन 60 का कब शुभारंभ होगा? पिछले 33 वर्षों से बड़े भाई-छोटे भाई मिलकर बिहार की गद्दी संभाले हुए हैं लेकिन बिहार की शिक्षा व्यवस्था में लगातार गिरावट आती जा रही है. बिहार का शिक्षा दर मात्र 61.8 प्रतिशत है. Read More


चिराग ने की बिहार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की मांग


लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बिहार में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं की शुरुआत की मांग की है. चिराग ने पत्र में पत्र लिखा है कि 'प्रधानमंत्री, इस पत्र के माध्यम से बिहार की एक ऐसी समस्या आपके संज्ञान में देना चाहता हूं, जिसकी वहज से दुनिया भर में रह रहें बिहारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. आजादी के 75 साल बाद भी बिहार पिछड़े राज्यों की श्रेणी में आता है. बिहार के लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर देश और दुनिया के विभिन्न कोनों में जाकर बसने के लिए मजबूर हैं. Read More


प्रशांत किशोर ने सीएम पर साधा निशाना


जन सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार की राजनीति को लेकर काफी सक्रिय हैं. प्रशांत किशोर ने शनिवार को कहा कि दो दशकों पहले असम में हुए रेल हादसे पर तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री नीतीश कुमार ने 291 लोगों की मौत के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था, जबकि उन्हें इस्तीफा देने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मना किया था, लेकिन ये वही नीतीश कुमार हैं कि 2020 के विधानसभा के चुनाव में चुनाव हार गए. Read More


 पटना स्टेशन पर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर


ओडिशा रेल हादसा को लेकर पटना जंक्शन पर रेलवे प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इससे लापता लोगों के परिजनों को अपनों की जानकारी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में देश भर में रेलवे प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. पटना जंक्शन पर कई शहरों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. पटना रेलवे स्टेशन पर रेनीगुंटा, विजयवाड़ा, राजमुंद्री, तिरुपति इन चार शहरों के नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. Read More


छपरा में पूर्व मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या


छपरा में शनिवार की देर रात मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया के 52 वर्षीय पति हरेंद्र यादव की बदमाशों ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पहले से ही घात लगाए बाइक सवार बदमाश ने 100 मीटर की दूरी पर से मुखिया पति पर गोली चला दी, जिसमें मुखिया पति हरेंद्र यादव के सीने में गोली लग गई. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां छपरा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने हरेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया. Read More