1) महिला बोली- आरोपी कहता है थाना मेरे हाथ में है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार (5 जून) को जनता दरबार के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं. गया से पहुंची एक महिला ने कहा कि उसकी बच्ची 16 साल की है. सब्जी लाने गई थी. एक लड़का स्कूटी पर बैठाकर ले गया और उसके साथ गलत काम किया. उसने हर जगह केस किया लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. प्रशासन भी पैसा पर बिक जाता है. आरोपी कहता है कि मर्डर कर दिए हम तो क्या हो गया. हम सबको खरीद लिए हैं. महिला ने नीतीश कुमार के सामने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपी के चलते हम लोगों ने घर छोड़ दिया. हम लोग परिवार और धन दोनों से कमजोर हैं. मेरी मांग है कि उसको सजा मिले. नीतीश कुमार ने महिला से पूछा कि थाने में केस नहीं किया है? इस पर महिला ने कहा कि आरोपी पैसा दे देता है. दो-दो लाख, ढाई-ढाई लाख रुपया. हम उसके आगे जीरो हैं. वह कहता है कि थाना तो मेरे हाथ में है. Read More
2) जेडीयू एमएलसी के यहां ईडी की छापेमारी
जेडीयू (JDU) एमएलसी राधाचरण सेठ (Radha Charan Seth) के कई ठिकानों पर सोमवार की सुबह ईडी (ED) की छापेमारी चल रही है. पटना, भोजपुर, धनबाद और हजारीबाग सहित कई ठिकानों पर ईडी की अभी रेड चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार बालू से जुड़े मामले में छापेमारी की जा रही है. इससे पहले भी इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट की टीम ने फरवरी महीने में अचल संपत्ति को लेकर राधाचरण सेठ कई ठिकानों पर रेड मारी थी. इस दौरान पांच दिनों तक जेडीयू एमएलसी (JDU MLC) और उनके करीबियों के पूछताछ हुई थी. Read More
3) विभाग को एक्शन लेने के लिए कहा है- पुल गिरने पर बोले सीएम
भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल (Aguwani-Sultanganj Bridge) गिरने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस मामले को लेकर बीजेपी (BJP) नीतीश सरकार के काम पर सवाल उठा रही है. वहीं, सोमवार को इस मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि भागलपुर में पहले भी ऐसा हुआ था तब भी हमने पूछा था कि ऐसा क्यों हुआ? 2014 से इसपर काम शुरू हुआ था. कल पुल गिरने की घटना के बाद हमने विभाग के लोगों को एक्शन लेने के लिए कहा है. Read More
4) पूर्णिया में बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली
बिहार के पूर्णिया में रविवार (4 जून) की रात बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में पूर्णिया के मधुबनी टीओपी प्रभारी मनीष चंद्रा घायल हो गए. इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीओपी प्रभारी और मरंगा अपर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस रात में रेकी करने के लिए पहुंची. इस क्रम में पुलिस को फोर्ड कंपनी चौक के पास दो बाइक सवार संदिग्ध लगे. दोनों संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसमें से एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. Read More
5) अररिया में लड़की को बाइक पर लेकर भागे घर वाले
अररिया के बथनाहा ओपी क्षेत्र के एक गांव में शनिवार (3 जून) को अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. प्रेम विवाह (Love Marriage) से नाराज लड़की के घर वालों को पता चला तो उन्होंने बाइक पर ही उसको उठाया और लेकर फरार हो गए. इसका वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसके बाद मामला सामने आया. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है. Read More