सुल्तानगंज पुल मामला पहुंचा पटना हाईकोर्ट


भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहे पुल के गिरने के बाद से लगातार बिहार सरकार निशाने पर है. बीते रविवार (4 जून) को जैसे ही पुल का तीन पाया गंगा नदी में गिरा तो ऐसा लगा कि सुनामी आ गई. एक तरफ विपक्ष महागठबंधन सरकार से सवाल पूछ रहा है तो वहीं दूसरी ओर यह मामला अब पटना हाईकोर्ट पहुंच गया है. पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. Read More


पुल मामले को लेकर एक्शन में बिहार सरकार


भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहे पुल का तीन पाया ध्वस्त होने के बाद एक तरफ जहां सरकार की किरकिरी हुई वहीं दूसरी ओर एक्शन भी शुरू हो गया है. इस घटना के बाद बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है कि बिहार सरकार ने पुल निर्माण कंपनी को काली सूची यानि ब्लैक लिस्ट में डालने की प्रक्रिया के तहत 15 दिन का नोटिस जारी किया है. इस प्रक्रिया के तहत एसपी सिंगला कंपनी की बैंक गारंटी जब्त होगी. साथ ही निर्माण में हुए खर्च को भी वसूला जाएगा. Read More


धीरेंद्र शास्त्री का बिना नाम लिए तेज प्रताप का हमला


बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर में कुछ दिनों पहले ही कार्यक्रम हुआ था. बागेश्वर सरकार के आने पर खूब बयानबाजी हुई और चर्चा में तेज प्रताप यादव रहे थे. अब बाबा के जाने के बाद एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने बिना नाम लिए उन पर हमला बोला. सोमवार (5 जून) को तेज प्रताप यादव ने कहा कि देखिए इतने बाबा आए लेकिन हम बहुत बड़े बाबा हैं. हम बाबा हैं कि जमीन से लेकर पाताल तक नाप देंगे. Read More


नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर शिक्षा मंत्री बोले


शिक्षक बहाली की नई नियमावली को लेकर कई शिक्षक संगठन और शिक्षक अभ्यर्थी भले ही विरोध कर रहे हो, लेकिन शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर काफी खुश हैं और इस खुशी में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले शासन को लेकर सवाल भी उठाए. शिक्षा मंत्री से जब पूछा गया कि शिक्षक अभ्यर्थी नई शिक्षक बहाली नियमावली को लेकर नाराज है तो उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जो शिक्षक अभ्यर्थियों का मामला संपूर्ण लोग उठा रहे हैं तो यह भी बताएं कि आज तक कोई शिक्षक बहाली में विज्ञापन देखे थे क्या? Read More


बिहार शरीफ ब्लास्ट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार


बिहार थाना इलाके के बड़ी दरगाह और पहाड़पुरा के नया टोला स्थित एक झोपड़ी में ईद के दिन ही जोरदार धमाका हुआ था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था, आनन-फानन में जांच के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया और कुछ एविडेंस को इकट्ठा कर एफएसएल की टीम अपने साथ लेकर चली गई थी. वहीं, पुलिस ने सोमवार की शाम में इस ब्लास्ट मामले में फरार झोपड़ी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. Read More