प्रशांत किशोर के जनसुराज से 12 रिटायर्ड आईपीएस जुड़ेंगे
पटना के जनसुराज कार्यालय में शनिवार को बिहार के 12 रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी प्रशांत किशोर के अभियान से रविवार को जुड़ेंगे. प्रशांत किशोर के साथ जुड़ने वाले ये सभी वैसे 12 आईपीएस अधिकारी हैं जो नीतीश कुमार की सरकार में और लालू-राबड़ी की सरकार में बड़े पद पर काम कर चुके हैं. अब प्रशांत किशोर के अभियान में जुड़ कर समाजसेवा करना चाहते हैं. Read More
'मनीष कश्यप अब नहीं करेंगे पत्रकारिता'
तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में मनीष कश्यप पर मामला दर्ज है. मनीष कश्यप को तमिलनाडु की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है. अब मनीष कश्यप की मां ने शनिवार को कहा कि उनका बेटा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता था और आज बंद है. तारीख पर तारीख मिल रही है. सबूत इकट्ठा करने के लिए तारीख ले रहे हैं. जब बेटे ने गलती की नहीं है तो कहां से सबूत आएगा. आगे उन्होंने कहा कि अब वे मनीष कश्यप को पत्रकारिता नहीं करने देंगी. Read More
अश्विनी चौबे के बेटे से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे से ऑक्शन की गाड़ी दिलाने के बदले में आठ लाख 29 हजार 200 रुपये की ठगी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अंतरराज्यीय गिरोह के ठग बमबम सिंह के साथ उसके दो सहयोगी सुरेश प्रमाणिक और निर्मल मंडल को शुक्रवार (5 मई) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. Read More
मोतिहारी में ठेकेदार की हत्या
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में शनिवार की सुबह-सुबह फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा. शनिवार सुबह करीब 7.30 से आठ बजे के बीच में बदमाशों ने एक ठेकेदार को गोलियों से भून दिया. 20 से 25 राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है. मौके से 18 खोखे बरामद किए गए हैं. घटना फेनहारा थाना क्षेत्र के इजोरबारा की है. अंधाधुंध फायरिंग बिजली विभाग के ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह की मौत हो गई. Read More
नेपाल में किशनगंज के चार मजदूरों की मौत
नेपाल के इलाम जिला अंतर्गत फिकल में पहाड़ी पर निर्माणाधीन मकान धंसने से किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के चार मजदूरों की मिट्ठी में दबने से मौत हो गई. हादसा शुक्रवार को हुआ. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार वाले घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. Read More