जेडीयू के दर्जनों लोग बीजेपी में आने की कतार में है- सुशील मोदी


जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी पलटवार किया है. सुशील कुमार मोदी ने ललन सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि जब जेडीयू का अस्तित्व मिटने वाला है और पार्टी के दर्जनों लोग बीजेपी में आने की कतार में है, तब ललन सिंह को अपना घर बचाने की चिंता करनी चाहिए. Read More


प्रशांत किशोर ने CM नीतीश को समझाया 2024 का चुनावी गणित


जन सुराज पदयात्रा के 223वें दिन समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने विपक्षी एकता को लेकर शुक्रवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो कर रहे हैं इसका कोई मतलब नहीं बनता है. नीतीश कुमार जो विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं वो बिहार में सीटों का ही फार्मूला जारी कर दे कि बिहार में जेडीयू, कांग्रेस, आरजेडी और उनके अन्य जो सहयोगी दल हैं वो कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. नीतीश कुमार की पार्टी 110 सीटों पर लड़ कर 42 सीट पर जीती हैं, सीपीआई 17 सीटों से लड़कर 12 सीट जीती हैं. इस हिसाब से उनको को ज्यादा सीट मिलनी चाहिए, तो नीतीश कुमार अपनी सीट छोड़ देंगे? जिसके अपने घर का ठिकाना है नहीं, वह आदमी पूरे दुनिया में घूमेगा तो वो न घर का होगा ना बाहर का बचेगा. Read More


तेज प्रताप के विरोध पर मनोज तिवारी बोले- मैं उनको फोन करूंगा


बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज सुबह 8 बजे पटना पहुंचे. उनके साथ सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचे. पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश तक मनोज तिवारी बाबा धीरेंद्र शास्त्री सारथी बनते दिखे. उन्होंने कार को खुद ही ड्राइव किया और बगल की सीट पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री बैठे हुए थे. मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव के विरोध पर कहा कि तेज प्रताप यादव हिंदू हैं वह धर्म को मानते हैं मैं उन्हें खुद कॉल करके बुला लूंगा. Read More


समस्तीपुर में बैंक के मैनेजर से हथियार के बल 10 लाख की लूट


समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बदमाशों ने बैंक प्रबंधक से हथियार के बल पर दस लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर चकशेखु का है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. Read More


समस्तीपुर में हर्ष फायरिंग में हुई एक की मौत


समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात शादी समारोह में डीजे की धुन पर डांस के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में दो किशोर जख्मी हो गए. इसमें से इलाज के दौरान एक की बेगूसराय में मौत हो गई. मृतक की पहचान नवादा के वार्ड संख्या सात निवासी 15 वर्षीय अमन कुमार के रूप में हुई है. वहीं, विजय राम के 12 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार जख्मी हो गया. शनिवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. Read More