बिहार: शिक्षिका पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति ने रची खुद की हत्या की साजिश
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने अपनी हीं हत्या की साजिश रच डाली लेकिन पुलिस ने इस मामले की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए पति को सकुशल युपी से बरामद कर लिया.
कैमूर: पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी की हत्या की कई घटनाएं आपने सुनी होगी. लेकिन कैमूर जिले में अजबोगरीब मामला सामने आया है जहां पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने अपनी हीं हत्या की साजिश रच डाली लेकिन पुलिस ने इस मामले की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए पति को सकुशल युपी से बरामद कर लिया.
दरअसल मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुरारी गांव का है जहां प्रदीप कुमार राम जो गांव में ही झोलाछाप चिकित्सक के रूप में मशहूर था और उसकी पत्नी प्रतिभा कुमारी दुर्गावती की चिपली में एक विद्यालय में शिक्षिका है. शिक्षिका पत्नी अपने पति को इस कदर टॉर्चर करती थी कि पति पत्नी से बचने के लिए खुद की हीं हत्या की साजिश रच डाली और सबसे रोचक बात ये थी किघटना स्थल के आसपास बकरे का खून डालकर मामले में अपनी हत्या साबित करने का बंदोबस्त कर फरार हो गया. लेकिन पुलिस के सामने उसकी पोल खुल गई और फिर वह नाटकीय अंदाज में पकड़ा गया. पुलिस की पकड़ में आने के बाद युवक ने कहा कि पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर चले गए थे बाहर.
घटना के खुलासा होने के बाद जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया दुर्गावती थाना के कुरारी गांव में प्रदीप कुमार अपने नवनिर्मित मकान में सोने गया था. जब सुबह उनकी पत्नी प्रतिभा कुमारी मकान पर उन्हें जगाने के लिए गई तो देखी कि प्रदीप कुमार बिस्तर पर नहीं है और बिस्तर पर मकान के कई जगहों पर काफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा है.
सूचना पर तत्काल दुर्गावती थाना अध्यक्ष और डीआईओ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर काफी खोजबीन कि कहीं पता नहीं चला फिर शिक्षिका पत्नी की दिए आवेदन पर दुर्गावती थाना में धारा 302/201 में कांड अंकित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया के नेतृत्व में छानबीन करने लगी तो गायब हुए प्रदीप कुमार का मोबाइल बेड पर ही मिला. तब पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड टीम के लिए सासाराम, गया और पटना से संपर्क किया गया. साथ ही आसपास के तालाबों, पूवालों के ढेर तथा विभिन्न जगहों पर पुलिस लापता व्यक्ति को तलाश रही थी.
इसी बीच काफी खोजबीन के बाद घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर एक बंद चारदीवारी के अंदर एक बिसलेरी का बोतल पाया गया जिसमें खून लगा था जो घटना स्थल पड़े खून के जैसा ही था. जिससे पुलिस को संदेह हुआ फिर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने प्रदीप कुमार को गाजीपुर के जमनिया से सकुशल बरामद किया.
पूछताछ के क्रम में उसने बताया की पत्नी आए दिन इन्हें गाली गलौज और प्रताड़ित करते रहती थी इसी से तंग आकर योजनाबद्ध तरीके से खजुरा बाजार से बकरा काटने की दुकान से बकरा का एक बोतल खून खरीद कर लाया और खून को जमने से रोकने के लिए केमिकल मिला दिया और अपने सोने वाले बिस्तर और उसके आसपास सभी जगह खून को गिराकर वहां से भाग गया। मामला 420 में अंकित किया गया है. बेलेबल सेक्शन होने के कारण फिलहाल इनको जमानत पर छोड़ा जा रहा है.