Bihar News: सुपौल में पर्यटन विभाग ने मिड-वे सर्विस प्लाजा की दी मंजूरी, यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं
Supaul News: सुपौल में मिड-वे सर्विस प्लाजा की मंजूरी से जिलेवासियों में खुशी है. इस प्लाजा में यात्रियों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
Bihar News: पर्यटन विभाग ने सुपौल के आसनपुर कुपहा में कोसी महासेतु के समीप मिड-वे सर्विस प्लाजा के निर्माण के लिए 29.53 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. यह प्लाजा NH-27 पर होगा, जो पोरबंदर से सिलचर को जोड़ने वाला ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर है. इस सर्विस प्लाजा में फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट, इनडोर खेल सुविधाएं, रिटेल स्टोर, ई-चार्जिंग पॉइंट्स, फ्यूल आउटलेट, जन सुविधाएं और पार्किंग जैसी अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
यात्रियों की मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
प्रदेश में बेहतर पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के लिए पर्यटन विभाग लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में सुपौल के NH-27 पर कोसी महासेतु के पास मिड-वे सर्विस प्लाजा के निर्माण का निर्णय लिया गया है. पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि इस परियोजना के पहले चरण के निर्माण के लिए 29.53 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. परियोजना के तहत मुख्य भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें क्विक सर्विस रेस्टोरेंट, के साथ-साथ मनोरंजन क्षेत्र और यात्रियों की सुविधाओं के लिए अन्य अत्याधुनिक सेवाएं होंगी.
सुपौल जिलान्तर्गत आसनपुर कुपहा में पर्यटन विभाग की भूमि पर मिडवे सर्विस प्लाजा के निर्माण हेतु पर्यटन विभाग द्वारा ₹29.33 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।
— Nitish Mishra (@mishranitish) September 25, 2024
----------------------------------------
मुझे यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (पोरबंदर से सिलचर)… pic.twitter.com/Ofgtq0lwBD
24 महीनों में काम होगा पूरा
पर्यटन विभाग का मानना है कि NH-27 एक व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग है और इस मिड-वे सर्विस प्लाजा से यात्रियों को एक उत्कृष्ट यात्रा अनुभव मिलेगा. इस परियोजना को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम आगामी 24 महीनों में पूरा करेगा. इस घोषणा के बाद सुपौल वासियो में खुशी की लहर दौड़ गई है. यात्रिओं के साथ-साथ शहर के लोग भी इसका आनंद उठा सकेंगे.