बिहार पुलिस की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार जीजा-साले को ट्रैक्टर ने रौंदा, एक की मौत
मृतक के मामा पप्पू यादव ने बताया कि मृतक सुबह अपने जीजा उत्पल कांत के साथ बाइक पर पीछे बैठकर बिहार पुलिस की परीक्षा देने के लिए पटना स्थित गांधी मैदान जा रहा था. लेकिन सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी.
आरा: बिहार के जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा हाई स्कूल मोड़ के पास रविवार की सुबह बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार जीजा-साले को रौंद दिया. हादसे में साले की मौत हो गई, जबकि जीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फिलहाल, जख्मी का कोईलवर पीएचसी में कराया जा रहा है. इधर, घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
मृतक की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के रामडीहल टोला गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के 18 साल के बेटे लवकुश कुमार के रूप में की गई है. जबकि, जख्मी उसका जीजा उत्पल कांत है, जो जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव का रहने वाला है.
परीक्षा देने जा रहे थे दोनों
घटना के संबंध में मृतक के मामा पप्पू यादव ने बताया कि मृतक सुबह अपने जीजा उत्पल कांत के साथ बाइक पर पीछे बैठकर बिहार पुलिस की परीक्षा देने के लिए पटना स्थित गांधी मैदान जा रहा था. इसी बीच धनडीहा हाई स्कूल मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया.
इलाज के दौरान हो गई मौत
इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान लवकुश कुमार ने दम तोड़ दिया. जबकि, जख्मी जीजा इलाजरत है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें -
जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा- 'थोड़ा हमारा भी ध्यान रखिए' इस्तीफा देने के बारे में सोच रहे CM नीतीश के मंत्री मुकेश सहनी! जानें- क्या है पूरा मामला?