हाजीपुर: देश भर में बढ़ रही बेरोजगारी और मजदूरों की समस्या को लेकर गुरुवार को केन्द्रीय ट्रेड यूनियन ने देश व्यापी बंद का आह्वाहन किया है. ट्रेड यूनियन की ओर से बुलाई गई बन्द का बिहार में भी सुबह से असर दिख रहा है. बिहार के हाजीपुर में सुबह-सुबह ही बंद का समर्थन कर रहे आरजेडी कार्यकर्ता बैनर पोस्टर और झंडे के साथ सड़क पर नारेबाजी करते दिखे.
इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन दिखा. पार्टी कार्यकर्ता सीने पर कलश रखकर और दीया जलाकर सड़क पर लेट गए और नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कई मवेशी भी सड़क पर देखे गए.
इधर, प्रदर्शन कर रहे आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे भारत में विपक्ष ट्रेड यूनियन के बंद का समर्थन कर रही है. आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कर्मचारियों की छंटनी चरम पर है. पूरे देश में ट्रेन से लेकर बैंक का निजीकरण किया जा रहा है. इसके खिलाफ संपूर्ण भारत बंद किया गया है. राष्ट्रीय जनता दल ने भी इस बंद का समर्थन किया है.