Independence Day Celebration 2024: पटना 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2024 के समारोह की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकीं हैं. पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रातः 09:00 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन करेंगे. इस अवसर पर आने जाने में लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में थोड़ा बदलाव किया गया है.


पटना शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव


यातायात पुलिस की ओर से निम्नांकित व्यवस्था की गई है. पुलिस अधीक्षक, यातायात कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार पटना शहर की यातायात व्यवस्था दिनांक 15.08.2024 को प्रातः 7:00 बजे से सगारोह की समाप्ति की अवधि के लिए न्यू डाकबंगला रोड से एस०पी० वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. 


कोतवाली "टी" से पुलिस लाईन तक (बुद्ध मार्ग में) पूरव की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यकम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बन्द रहेंगे। भोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग / बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाईन तिराहा की ओर जा सकेंगे. छज्जुबाग (SDO आवास) से टी०एन० बनर्जी रोड (जे०पी० गोलग्बर) की तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.


बुद्ध मार्ग में छज्जुबाग मोड़ से SDO आवास के तरफ वाहनों का परिचालनका वर्जित रहेगा. जे०पी० गंगा पथ रैम (आयुक्त कार्यालय के सामने जे०पी० गंगा पथ नीचे स्थित गोलम्बर) से ए०एन० सिन्हा इंस्टीच्युट / गांधी मैदान की ओर आनेवाले पलैंक में मात्र पासधारक वाहनों को आने की अनुमति रहेगी. सामान्य वाहन (निजी वाहन) फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा (कविगुरु रविन्द्र चौक) और डाकबंगला चौराहा कल्स (कविगुरू रविन्द्र चौक) से पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक-पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे.


अगर कोई वाहन एक्जीविशन रोड (ब्रज किशोर पथ) आ जाती है तो उसे स्मार्ट बिग बाजार के सामने कटिंग से पुनः वापस भट्टाचार्या चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौक (कवि गुरू रविन्द्र चौक) से जे०पी० गोलम्बर (मौर्या होटल मोड़) तक का मार्ग केवल महामहिम राज्यपाल, बिहार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार तथा माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार के कारकेड एवं इनके पारिवारिक वाहनों तथा रंगीन कार्डधारी अतिविशिष्ट / विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा.


लावारिस वाइन को शीघ्र हटाने की होगी कार्रवाई


देशरत्न मार्ग में राजेन्द्र चौक से मंडल गोलम्बर, सर्कुलर रोड में मंडल गोलम्बर से ललीत भवन अण्डरपास, बेली रोड में ललित भवन अंडरपास से डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) तक एवं फ्रेजर रोड (मजहरूल हक पथ) में डाकबंगला चौराहा (कविगुरू रविन्द्र चौक) से जेपी गोलम्बर (मौर्या होटल मोड़) से चिल्ड्रेन पार्क (शहीद पीर अली पार्क) होते हुए कारगिल चौक के मार्ग पर सुबह 07:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी. साथ ही इस मार्ग में पाये जाने वाले लावारिस वाइन को केन के माध्यम संबंधित रेगुलेशन पदात के द्वारा शीघ्र हटाने की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः नालंदा में आंगनबाड़ी में पढ़ने गया डेढ़ साल का बच्चा लापता, उग्र परिजनों ने की आगजनी और हंगामा