Nawada Train Accident Averted: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बुधवार (19 जून) को एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया और स्थानीय लोगों की समझदारी से कई बच्चे बाल-बाल बच गए. दरअसल अवैध फाटक पार करने के क्रम में एक स्कूल बस रेलवे लाइन पर फंस गई है. जिसके बाद वहां काफी अफती-तफरी मच गई.
ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक मारकर रोकी ट्रेन:
बाताया जाता है कि स्कूल बस फंसे होने के दौरान सामने से अचानक ट्रेन आ गई. जिसे देखकर लोग डर गए और फिर किसी तरह स्थानीय लोगों ने ट्रेन को काफी दूर तक खड़ा होकर तोलिया हुआ गमछा दिखाकर रुकवाने की कोशिश की और फिर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन क्यूल से गया जा रही थी, इसी दौरान नरहट प्रखंड के चातर गांव के पास या घटना होने से टल गई.
वहीं समय रहते ही ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक मार कर ट्रेन को रोका. इसके बाद लोगों को राहत मिली. बताया जाता है कि स्कूल की बस में कई बच्चे सवार थे. सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस जगह पर एक दर्जन से अधिक घटना घट चुकी है फिर भी लोग अवैध रूप से आवागमन करते हैं, जिस कारण ही इस तरह की घटना देखने को मिलती है. स्थानीय लोगों ने रेलवे अधिकारी को भी इसकी सूचना दी है.
ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल की बस फंसी
आपको बता दें कि ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल की बस रोजाना इधर से आना-जाना करती है. स्कूल की बच्चों को लेकर आती है और फिर लेकर जाती भी है, लेकिन आज अचानक क्रॉसिंग के पास बस फंस गई. ड्राइवर लगातार कोशिश करता रहा, लेकिन बस बाहर नहीं निकल पाई. इसी दौरान ट्रेन आ गई और फिर स्थानीय लोगों ने ही ट्रेन को रुकवाया.
अब सवाल ये उठता है कि एक दर्जन आवेदन देने के बावजूद भी यहां पर ना ही कोई अंडरपास बनाया गया है और ना ही यहां पर कोई ओवरब्रिज का निर्माण किया गया. 10 गांव का आवागमन का यह रास्ता है, अगर या रास्ता बंद हो जाएगा तो आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.