OMG: बिहार में पटरी से उतर कर खेत में चलने लगा रेल इंजन, देखकर लोग बनाने लगे VIDEO
Train Engine Derailed: गया-किऊल रेलखंड पर वजीरगंज स्टेशन रेल इंजन बेपटरी होकर खेत में जा पहुंचा. इस घटना में रेल पटरी और रेल इंजन को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है.

Train Engine Got Derailed On Gaya: गया में शनिवार 14 सितंबर को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां गया किऊल रेलखंड पर शुक्रवार को वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के समीप एक चलता हुआ रेल इंजन बेपटरी होकर खेत में जा पहुंचा. रेल इंजन ट्रैक पर चल ही रहा था कि अचानक अनियंत्रित हो गया और लूप लाइन के आगे तेजी से बढ़ने के कारण रेलवे ट्रैक के आगे जाकर खेत में जा पहुंचा.
रेल इंजन में नहीं थी कोई बोगी
इस दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लोको पायलट इंजन को लेकर लूप लाइन से गया जंक्शन की ओर जा रहा था तभी अचानक इंजन अनियंत्रित हो गया. गांव के समीप सड़क पर खड़े लोगों ने इसका वीडियो मोबाइल में बना डाला. रेल इंजन ट्रैक से उतरकर खेत में जाते देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी. अचनाक इंजन को पटरी पर आते देख लोग हैरान हो गए. उसके बाद शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. गनीमत यह थी कि रेल इंजन में कोई बोगी और मालगाड़ी का कोई डब्बा नहीं था. वहीं घटना में लोको पायलट पूरी तरह सुरक्षित है.
कुछ नहीं बोल रहे रेलवे अधिकारी
रेल इंजन के बेपटरी होने की सूचना के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर रेलवे राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचा. रेल इंजन को वापस रेलवे ट्रैक पर लाने में अधिकारी और कर्मचारी जुटे हैं. घटना में रेल पटरी और रेल इंजन को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है. घटना कैसे हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. अगर यह रेल इंजन मेन पर इस तरह की घटना होती तो एक बड़ा रेल हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में रेलवे के कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: वाराणसी-देवघर वंदे भारत का नवादा में भी होगा ठहराव, PM मोदी कल दिखाएंगे हरी झंडी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

