Bihar Trains Crowded Due To Festival: गया से नई दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार (03 नवंबर) को ऐसी हालत है कि जिसे देख हर कोई सिर पकड़ लेगा. छठ पर्व को लेकर रेलवे के जरिए विभिन्न रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन ज्यादा भीड़ होने की वजह से कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही है. छठ पर्व में गया से दूसरे जिलों में अपने घर जाने वाले यात्रियों ने बताया कि कन्फर्म टिकट नहीं मिलने के कारण जनरल कोच में सफर करना पड़ रहा है और जनरल कोच की भी बुरी हालात है. 


बाथरूम के दरवाजा तक लोग बैठने पर मजबूर


महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल कोच के दरवाजे से लेकर बाथरूम के दरवाजा और कोच के फर्श तक लोग बैठे दिखे. भीड़ इतनी ज्यादा है कि कोच से बाहर निकलने और अंदर जाने के लिए कोच के दरवाजा छोड़ खिड़कियों से लोग आ जा रहे हैं. प्लेटफार्म पर ट्रेन के आते ही जनरल कोच जाने के लिए आपाधापी की स्थिति हो जा रही है. ट्रेन के आते ही पहले जाकर सीट लूटने को लेकर भगदड़ की स्थिति बनी रहती है.


जनरल कोच में जा रहे यात्रियों ने बताया कि काफी परेशानी हो रही है. बाथरूम के दरवाजे तक लोग बैठे हैं. अब जाना है मजबूरी है तो किसी तरह जा रहे हैं. त्योहार के कारण भीड़ ज्यादा है. कोच में बैठने की जगह तक नहीं है. दो महीना पहले से हीं ट्रेनों में नो सीट है, तत्काल टिकट तक नहीं मिल रही है. बैठने तक की जगह नहीं है, जिसे जहां जगह मिल रही है. वहां  बैठ कर सफर कर रहे हैं. 


त्योहार के सीजन में हर साल होती है ये हालत


बता दें कि बिहार में त्योहार के सीजन यानी दशहरा से लेकर दिवाली तक ट्रेनों में सफर करना कोई आसान काम नहीं है. बाहर काम करने वाले बिहार के लोग इसी सीजन में घर ज्यादा आते हैं और लौटते हैं. जो दशहरा और दिवाली में घर आए थे वो अब अपने काम पर यानी दूसरे प्रदेश जा रहे हैं. गया में रहने वाले बिहार के दूसरे जिले के लोग भी छठ करने अपने घर जा रहे हैं. अभी छठ की भीड़ होना तो बाकी है. छठ के एक दो दीन पहले तो इससे भी बुरी हालत होती है. दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई से आने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलेगी. 


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मेरा मुंह मत खुलवाइए', राम कृपाल का मीसा भारती पर बड़ा आरोप, कहा- 50 करोड़ रुपये...