Bihar Transfer Posting: बिहार में 19 DSP का तबादला, 4 IPS को भी नई जिम्मेदारी मिली, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bihar DSP Transfer Posting: गृह विभाग की ओर से बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. नुरुल हक को पुलिस उपाधीक्षक लॉ एंड ऑर्डर पटना की जिम्मेदारी मिली है.
![Bihar Transfer Posting: बिहार में 19 DSP का तबादला, 4 IPS को भी नई जिम्मेदारी मिली, यहां देखें पूरी लिस्ट Bihar Transfer Posting: 19 DSP Transferred in Bihar 4 IPS Also got New Responsibility Patna News ann Bihar Transfer Posting: बिहार में 19 DSP का तबादला, 4 IPS को भी नई जिम्मेदारी मिली, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/c107321d8353fe2f56c81e9b503013771681925986963169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं. बुधवार (19 अप्रैल) को बिहार पुलिस सेवा के डीएसपी रैंक के 19 अफसरों का तबादला किया गया है. इसके अलावा चार आईपीएस अधिकारी को भी नई जिम्मेदारी मिली है. गृह विभाग की ओर से बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. देखिए पूरी लिस्ट कि किसे कहां से कहां भेजा गया है. सीआईडी में पोस्टेड नुरुल हक को पटना का डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया है. नालंदा में डीएसपी विधि व्यवस्था सुशील कुमार को पटना सचिवालय में ट्रांसफर किया गया है.
4 आईपीएस अधिकारी का नव पदस्थापन/अतिरिक्त प्रभार
डीएसपी में किसे कहां से कहां भेजा गया?
स्पेशल ब्रांच पटना में डीएसपी रविशंकर प्रसाद समस्तीपुर के पटोरी में एसडीपीओ बने हैं.
डेहरी में डीएसपी शिवशंकर कुमार को कैमूर में एसडीपीओ बनाया गया है.
डुमरांव में डीएसपी कुमार वैभव को वजीरगंज में एसडीपीओ बनाया गया है.
स्पेशल ब्रांच पटना में डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा को शेखपुरा में एसडीपीओ बनाया गया है.
वहीं डीएसपी रेल पटना फिरोज आलम को सीवान सदर में एसडीपीओ बनाया गया है.
बगहा के डीएसपी अशोक कुमार को सिकरहना का एसडीपीओ बनाया गया है.
रोहतास में डीएसपी राजेश कुमार को झाझा में एसडीपीओ बनाया गया है.
सीआईडी में डीएसपी हुलास कुमार को बनमनखी में एसडीपीओ बनाया गया है.
डुमरांव में डीएसपी राजू रंजन कुमार को सुपौल के निर्मली में एसडीपीओ नियुक्त किया गया है.
सीआईडी में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को डुमरांव में एसडीपीओ बनाया गया है.
निगरानी में डीएसपी मो. खुर्शीद आलम को गया में डीएसपी विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.
नाथ नगर में डीएसपी संतोष कुमार को छपरा सदर का एसडीपीओ बनाया गया है.
सीआईडी में डीएसपी खुशरु सिराज को फारबिसगंज में एसडीपीओ बनाया गया है.
भीम नगर में डीएसपी धीरेंद्र कुमार को रक्सौल का एसडीपीओ बनाया गया है.
जमुई के डीएसपी सुशील कुमार को नालंदा में डीएसपी विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.
अररिया के एसडीपीओ पुष्कर कुमार को पूर्णिया सदर का एसडीपीओ बनाया गया है.
पुलिस मुख्यालय में डीएसपी रामपुकार सिंह को अररिया में एसडीपीओ बनाया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)