Bihar Transfer Posting: बिहार में बड़ा फेरबदल, 26 अधिकारियों का तबादला, 7 नए IPS की पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें
Bihar News: सात नए आईपीएस में तीन पुलिस अधिकारी 2020 बैच के हैं तो चार पुलिस अधिकारी 2021 बैच के हैं. गुरुवार को इस संबंध में अवर सचिव की ओर से सूचना जारी की गई है.
![Bihar Transfer Posting: बिहार में बड़ा फेरबदल, 26 अधिकारियों का तबादला, 7 नए IPS की पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें Bihar Transfer Posting News: Transfer of 26 Officers in Bihar Posting of Seven New IPS See Full List ann Bihar Transfer Posting: बिहार में बड़ा फेरबदल, 26 अधिकारियों का तबादला, 7 नए IPS की पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/c056b627e4d6bfaf61f58f3124fa66a21676001921941169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Administrative Service) में बिहार सरकार (Bihar Government) ने बड़ा फेरबदल किया है. गुरुवार को राज्यपाल के आदेश से कुल 26 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें उप सचिव स्तर एवं अपर समाहर्त्ता स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं. सरकार के अवर सचिव सतीश कुमार तिवारी ने तबादले की लिस्ट जारी की है. इनमें छह वैसे पदाधिकारी हैं जो पदस्थापना के इंतजार में थे. इसके अलावा बिहार सरकार को सात नए आईपीएस अधिकारी भी मिले हैं. इनमें तीन पुलिस अधिकारी 2020 बैच के हैं तो चार पुलिस अधिकारी 2021 बैच के हैं. राज्यपाल के आदेश से सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में जिलों में पोस्टिंग मिली है.
26 अधिकारियों के तबादले की लिस्ट देखें
1- सुधीर कुमार जो पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे उन्हें विशेष कार्य पदाधिकारी परिवहन विभाग (ओएसडी) बनाया गया है.
2- तारकेश्वर प्रसाद साह जो तत्कालीन अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धमदाहा पूर्णिया में थे. तबादला कर भूमि सुधार उप समाहर्ता (बलिया बेगूसराय) बनाया गया है.
3- चंदन कुमार मंडल जो तत्कालीन अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कटिहार सदर में थे. तबादला कर भूमि सुधार उप समाहर्ता (किशनगंज) बनाया गया है.
4- गौतम कुमार तत्कालीन अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण महुआ वैशाली में थे. सहायक निदेशक भविष्य निधि निदेशालय वित्त विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.
5- रविंद्र राम जो पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे उन्हें गया में जिला भू अर्जन पदाधिकारी पद पर भेजा गया है.
6- कृष्ण कुमार यादव जो तत्कालीन अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेखपुरा में पदस्थापित थे उन्हें विशेष कार्य पदाधिकारी पंचायती राज विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.
7- दिनेश राम जो पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे उन्हें विशेष कार्य पदाधिकारी निर्वाचन विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.
8- सुधीर कुमार जो पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे उन्हें भूमि सुधार समाहर्ता बक्सर में पदस्थापित किया गया है.
9- नीतू सिंह जो पदस्थापना की प्रतीक्षा में थीं उन्हें विशेष कार्य पदाधिकारी लोकायुक्त कार्यालय पटना में पदस्थापित किया गया है.
10- सुरेश प्रसाद जो तत्कालीन अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुपौल सदर में पदस्थापित थे उन्हें विशेष कार्य पदाधिकारी खान एवं भूतत्व विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.
11- कुमारी अर्चना जो पदस्थापना की प्रतीक्षा में थीं उन्हें विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) परिवहन विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.
12- अरुणा कुमारी जो पदस्थापना की प्रतीक्षा में थीं उन्हें विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) परिवहन विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.
13- मो. नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी जो तत्कालीन अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिरौल दरभंगा में पदस्थापित थे उन्हें विशेष पदाधिकारी आपदा प्रबंधन विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.
14- रवि प्रकाश जो वरीय उप समाहर्ता पश्चिम चंपारण बेतिया में पदस्थापित थे उन्हें वरीय उप समाहर्ता कटिहार बनाया गया है.
15- सुभाषिनी प्रसाद जो वरीय उप समाहर्ता पश्चिम चंपारण बेतिया में पदस्थापित थे उन्हें वरीय उप समाहर्ता भागलपुर बनाया गया है.
16- स्मृति कुमारी जो वरीय उप समाहर्ता मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थी उन्हें विशेष कार्य पदाधिकारी सहकारिता विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.
17- मार्गण सिन्हा वरीय उप समाहर्ता के पद पर जहानाबाद में पदस्थापित थे. अब उन्हें विशेष कार्य पदाधिकारी समाज कल्याण विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.
18- अभिनय भास्कर जो जिला प्रबंधन बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम शिवहर में पदस्थापित थे उन्हें वरीय उप समाहर्ता किशनगंज बनाया गया है.
19- अनुग्रह नारायण सिंह जो जिला पंचायती राज पदाधिकारी समस्तीपुर में पदस्थापित थे उन्हें जमुई का अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी बनाया गया है.
20- रितेश्वर प्रसाद जो उप समाहर्ता बक्सर में पदस्थापित थे उन्हें पटना प्रमंडल का आयुक्त सचिव बनाया गया है.
21- शाहिद परवेज को उपसचिव गन्ना उद्योग विभाग पटना से पदस्थापित कर पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त का सचिव बनाया गया है.
22- पूनम कुमारी को प्रशासी पदाधिकारी महिला विकास निगम पटना से पदस्थापित पर विशेष कार्य पदाधिकारी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.
23- परमानंद कुमार जो जिला भू अर्जन पदाधिकारी गया में पदस्थापित थे उन्हें अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी फुलपरास मधुबनी में पदस्थापित किया गया है.
24- सुरेश राय जो अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी फुलपरास मधुबनी में पदस्थापित थे उन्हें विशेष कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.
25- विष्णु देव मंडल जो विशेष कार्य पदाधिकारी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग पटना में पदस्थापित उन्हें जिला पंचायती राज पदाधिकारी समस्तीपुर में पदस्थापित किया गया है.
26- वकील प्रसाद सिंह जो जिला भू अर्जन पदाधिकारी कटिहार में पदस्थापित थे उन्हें उप महाप्रबंधक बिहार राज्य सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड पटना में पदस्थापित किया गया है.
ये मिले सात नए आईपीएस अधिकारी
1- शिखर चौधरी - सारण
2- अपराजित - भागलपुर
3- वैभव चौधरी - पूर्वी चंपारण
4- सोनाक्षी सिंह - पटना
5- भानु प्रताप सिंह - नालंदा
6- परिचय कुमार - मुंगेर
7- भावरे दीक्षा अरुण - सीतामढ़ी
यह भी पढ़ें- Bihar Government Jobs: खिलाड़ियों को ग्रेड वन में मिलेगी डायरेक्ट नौकरी, कोई इंटरव्यू नहीं, नीतीश का बड़ा एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)