Bihar TRE.3 Teacher Candidates Will Protest: बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों ने नीतीश सरकार और बीपीएससी को एक दिन का अल्टीमेटम दिया है. TRE.3 के अभ्यर्थियों ने कहा है कि जल्द 'ONE कैंडिडेट ONE रिजल्ट' लागू हो. TRE.3 के परिणाम से पहले अभ्यार्थी कॉउंसिलिंग की मांग कर रहे हैं. अरग ऐसा नहीं हुआ तो 12 अगस्त को ये शिक्षक अभ्यार्थी बीपीएससी दफ्तर के बाहर आंदोलन करेंगे.

  


सरकार पर गलत आंकड़े देने का आरोप


छात्र नेता दीलिप कुमार ने कहा है कि कई ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिनका रिजल्ट विभिन्न कक्षाओं के लिए होता जाता है, लेकिन कॉउंसिलिंग सिर्फ एक पद पर होती है और बाकी पद खाली रह जाते हैं. इन खाली पदों को अगले बहाली में लाया जाता है और सरकार कहती है हमने इतनी वैकेंसी निकाली और इतनो को नौकरी दी. 


छात्र नेता दीलिप कुमार ने कहा कि जो नियमावली है उसमें भी एक अभ्यर्थी को एक ही पद आवंटित करने की बात कही गई है, लेकिन इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा रहा है. TRE.3 का रिजल्ट बेल्ट्रान से जारी करवाने को लेकर भी शिक्षक अभ्यार्थी नाराज नज़र आए. इनका मानना है कि बेल्ट्रान सिर्फ धांधली करवाता है, सेटिंग से नौकरी करवाता है. जब भी बेल्ट्रान को कोई जिम्मेदारी दी जाती है वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है. बेल्ट्रान वाले फोन करके पैसा मांगते हैं. 


बेल्ट्रान के रिजल्ट जारी करने पर सवाल


छात्र नेता ने कहा कि बेल्ट्रान को रिजल्ट जारी करने की जिम्मेदारी शायद बीपीएससी ने इसलिए दी है कि बीपीएससी ने पहले से डाटा बेल्ट्रान को दे दिया हो. ये लाखों शिक्षक अभ्यार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो हम 12 अगस्त को बीपीएससी ऑफिस के बाहर आंदोलन करेंगे. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 2025 में तेजस्वी यादव के CM बनने के ख्वाब कैसे होंगे पूरे? ललन सिंह ने बताई बड़ी प्रॉब्लम