कैमूर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून (Bihar Liquor Ban) लागू होने के बाद हीरोइन और नशे की इंजेक्शनों का प्रयोग काफी बढ़ गया है. पुलिस की शिथिलता के कारण ये नशा युवा वर्ग के बीच तेजी से पांव पसार रहा है. युवा धड़ल्ले से 'जहर' को अपनी रगों में उतार रहे हैं. इधर, पुलिस पूरी ताकत से शराब ढूंढने में लगी हुई है. ताजा मामला बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया का है, जहां एबीपी के कैमरे में हीरोइन पीते और नशे का इंजेक्शन लेते लोगों की तस्वीरें कैद हुई हैं. तस्वीर ऐसी जिसे देख लोग सहम जाएं.


25 साल पहले करते थे सेवन


बता दें कि कैमूर का मोहनिया हीरोइन के सेवन को लेकर काफी चर्चा में रहा है. 25 साल पहले लोग इस तरह हीरोइन का सेवन करते थे कि उनकी शादी तक नहीं हुआ करती थी. जानकार बताते हैं कि हीरोइन का तार पाकिस्तान से जुड़ा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद जिंदगी पटरी पर लौटी थी. लेकिन फिर एक बार ये ट्रेंड शुरू हो गया है. मोहनिया के युवक धड़ल्ले से हीरोइन और नशे की इंजेक्शन का सेवन कर रहे हैं. 


VIDEO: कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में 250 की वृद्धि पर सुनें क्या कह रहे पटना के दुकानदार, पॉकेट पर सीधा असर


हद तो ये है कि पीने वालों का मानना है कि ये नशा उनको नुकसान नहीं, फायदा पहुंचा रहा है. लेकिन बड़े-बुजुर्ग युवाओं की इस लत से चिंतित हैं. उनका कहना है कि इस लत के कारण हमने पहले भी घरों को उजड़ते देखा है. लोगों की शादी नहीं होती थी. तब जाकर प्रशासनिक स्तर से अभियान चलाया गया, जिसके बाद स्थिति में सुधार आया. लेकिन शराबबंदी के बाद फिर से एक बार युवा नशे की जद में आ रहे हैं. 


हीरोइन की बिक्री करने वाले तस्करों द्वारा गली-मोहल्ले में धड़ल्ले से इसकी बिक्री जा रही है. इधर, चौक-चौराहे और सार्वजनिक जगहों पर युवा खुलेआम हीरोइन पीते हुए नजर आते हैं. पुलिस कार्रवाई करती तो है, लेकिन लोगों में पुलिस का भय दिखाई नहीं देता.


अधिकारियों ने कही ये बात 


वहीं, इस मामले मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान बताते हैं कि पूरे अनुमंडल में एनडीपीएस के तहत कार्रवाई हुई है, जिसमें 10 केस दर्ज हुआ है. वहीं, 37 लोगों पर कार्रवाई के लिए मामला दर्ज किया गया है. 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जो लोग खुलेआम मादक पदार्थ का सेवन कर रहे हैं, उन लोगों पर नजर बनी हुई है. पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. 


यह भी पढ़ें -


बिहार के सिवान में बीच सड़क पर दो महिलाओं को मुखिया ने पीटा, दृश्य देखकर सिहर उठेंगे आप, अब वायरल हुआ ये VIDEO


Bihar Politics: नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने और उपराष्ट्रपति की अटकलों पर बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पढ़ें क्या कहा