Triple Talaq in Bihar: दरभंगा में WhatsApp पर ही शौहर ने बीवी को दिया तलाक, पत्नी ने लगाया आरोप, पति को भेजा जेल
Darbhanga News: तीन तलाक कहने वाले पति को महिला थाना की पुलिस ने नाटकीय ढंग से लहेरियासराय स्थित स्वीट होम चौक के पास से गिरफ्तार किया है. मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक का है.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में व्हाट्सएप पर एक शौहर द्वारा अपनी बीवी को तलाक देना भारी पड़ गया. पत्नी महिला थाना पहुंच गई और मामला दर्ज कराया. इसके बाद शुक्रवार को महिला थाना ने एक्शन लेते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया. पत्नी द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में व्हाट्सएप कॉलिंग में पति ने फोन पर ही तीन बार तलाक, तलाक और तलाक बोलने का जिक्र है. हालांकि पति ने इस बात से इनकार किया है. मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक का है,
नाटकीय ढंग से पति की गिरफ्तारी
तीन तलाक कहने वाले पति को महिला थाना की पुलिस ने नाटकीय ढंग से लहेरियासराय स्थित स्वीट होम चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया. मो. वकार सलाम ने पत्नी को मोबाइल पर पांच दिसंबर की शाम को तीन तलाक दी थी जिसको लेकर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खान चौक निवासी फातिमा रहमानी ने महिला थाना को आवेदन दिया था. बताया कि दहेज की खातिर दो बच्चे की मां को पति ने फोन पर तलाक दे दिया. इससे पहले महिला के साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे. महिला खान चौक निवासी मुबारक हुसैन की पुत्री फातिमा रहमानी है.
चार साल पहले हुई थी शादी
प्राथमिकी में कहा है कि वर्ष 2018 में उसकी शादी मुस्लिम रीति से केवटी थाना क्षेत्र के ओंसी निवासी मो. वकार सलाम के साथ हुई थी. शादी के बाद उन्हें दो लड़की भी हुई. दहेज की खातिर ससुराल वाले अक्सर मारपीट करते थे. आगे कहा गया है कि पति ने 24 मार्च 2021 को इतनी मारपीट की थी कि डीएमसीएच में भर्ती होना पड़ा था. घटना को लेकर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद से वह मायके में रहती थी. ससुराल वाले केस उठाने का दबाव देते थे. इधर, पति ने बताया कि उसने तीन तलाक नहीं दी है और आज भी पत्नी को रखने को तैयार है.