पटना: बिहार की राजधानी पटना से शुक्रवार को अजीबोगरीब मामला प्रकाश आया, जहां अपने पति के आदतों से परेशान महिला, महिला थाने पहुंची और थाना प्रभारी को अपनी परेशानी बताई. महिला का आरोप था कि घर में रोजाना दो लीटर दूध आता है, जिसे उबालती वो है, लेकिन पूरा दूध अकेले पति ही पी जाते हैं. यहां तक कि थोड़ी मलाई चखने पर भी झगड़ा करने लगते हैं.
महिला की शिकायत पर दोनों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था. लेकिन थाने में भी दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे. इस संबंध में महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया, काउसिलिंग के बाद दोनों पक्षों को समझाकर घर भेज दिया गया है. पीड़िता पीरबहोर की रहने वाली है. उसकी शादी तीन साल पूर्व नालंदा जिले में हुई थी. पति कारोबारी है. कुछ दिनों से दोनों के बीच बात-बात पर विवाद होने लगा.
ऐसे में पीड़िता ने कुछ दिन पहले महिला थाने में पति के खिलाफ आवेदन देते हुए कहा था कि पति जब भी दूध लेकर घर आता है तो वह गर्म करने के बाद खुद पी जाता है. उसकी मलाई भी नहीं चखने देता है. यही नहीं, मनपसंद खाना खिलाने के लिए भी बाहर लेकर नहीं जाता है. इससे वह परेशान हो गई है.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: अंतिम चरण के चुनाव में पप्पू यादव, मुकेश सहनी सहित ये नामचीन चेहरे हैं मैदान में
Bihar Election: सुशील मोदी ने RJD पर कसा तंज, कहा- न लालू को मिली जमानत, न पार्टी को मिलेगी सत्ता