औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के पास शुक्रवार की अहले सुबह ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी अनुसार ऑटो सवार सभी बिहार के कैमूर जिले के गुप्ता धाम मंदिर से भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर लौट रहे थे.


छह लोगों को कराया गया भर्ती


इसी क्रम में शहर में प्रवेश करने के दौरान ऑटो की एक ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दुर्घटना में घायल छह लोगों का सदर अस्पताल और नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमुहार में इलाज कराया जा रहा है.


मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार सोनी और बराटपुर के पुलिस चौकी नम्बर दो के निवासी राम प्रवेश मेहता उर्फ नन्हकू मेहता के बेटे नीरज कुमार के रूप में की गई है. घायलों में सूरज मेहता, रवि मेहता, राजेश मेहता, बराटपुर गढ़ के छोटू कुमार और संदीप मेहता शामिल हैं.


महाशिवरात्रि के अवसर पर कैमूर गए थे सभी


बता दें कि सभी गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर टोली बनाकर कैमूर निकले थे और देर रात दर्शन करने के बाद ऑटो से घर लौट रहे थे. लौटने के क्रम में शुक्रवार की अहले सुबह सभी हादसे का शिकार हो गए. घटना तीन बजे सुबह की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने नीरज कुमार सोनी को मृत घोषित कर दिया.


इधर, नीरज और अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुहार ले जाया गया, मगर इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि जल्द देने की मांग की है. ताकि दोनों फुटपाती दुकानदारों की मौत के बाद पीड़ित परिवार को थोड़ी राहत मिल सके.


यह भी पढ़ें - 


दो से अधिक बच्चे होने पर नहीं लड़ पाएंगे बिहार पंचायत चुनाव ! जानें- आयोग की तरफ से जारी महत्वपूर्ण मानक

महादेव के रंग में रंगे नीतीश के मंत्री जमा खान, अलग अंदाज में दर्शन के लिए पहुंचे मंदिर, कही ये बात