नवादा: बेलगाम ट्रक ने गुरुवार (28 सितंबर) की सुबह-सुबह नवादा में चार लोगों को रौंद डाला. हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. घटना नवादा गया पथ पर सोभिया कृषि फार्म के समीप केवट नगर के पास हुई है. ट्रक गया की तरफ से नवादा आ रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई है.


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी लोग मंडी में काम करने के लिए नवादा जा रहे थे. इसी दौरान एक पिकअप वाहन का चालक उनसे मंडी जाने का रास्ता पूछ रहा था तभी ट्रक ने रौंद डाला. सभी मजदूर केवट नगर के रहने वाले हैं. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मृतकों की पहचान प्रह्लाद कुमार (17 साल), पिता रामबाबू चौहान, समीर कुमार (26 साल), पिता समीर कुमार, आकाश कुमार (15 साल), पिता श्रीकांत चौहान के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.



घर से 500 मीटर की दूरी पर हुआ हादसा


बताया जाता है सभी लोग प्रतिदिन नवादा शहर के सब्जी मार्केट में गाड़ी से सब्जी उतारने का काम करते थे. आज भी सब्जी उतारने के लिए ही घर से निकले थे. घटना घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुई है. हादसे के बाद स्थानीय नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों के द्वारा मुआवजा कa लेकर सड़क जाम किया गया था. उन्हें समझाया गया जिसके बाद वे लोग शांत हुए.


नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हुई है. जाम को हटा दिया गया है. अज्ञात ट्रक चालक जिसने धक्का मारा है उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Manoj Jha Row: भाई चेतन के साथ बहन सुरभि आनंद भी मैदान में उतरीं, RJD सांसद मनोज झा को देखिए कैसे दिया जवाब