सिवान: बिहार के सिवान जिले में मंगलवार को इंटर की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार छात्र अपने एक और साथी के साथ बाइक पर सवार होकर इंटर की परीक्षा देने सिवान जा रहा था. इसी दौरान दोनों सिवान-मैरवा मुख्य सड़क पर ट्रक की चपेट में आए गए. घटना में परीक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.


पुलिस ने लोगों को कराया शांत


इधर, हादसे में छात्र की मौत से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक के घायल साथी का भी सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है.


मिली जानकारी अनुसार मृतक छात्र जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव का रहने वाला था और बाइक से एग्जाम देने के लिए सिवाना रहा था. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.


हाजीपुर में पिता-पुत्र की मौत


मालूम हो कि कल भी बिहार के हाजीपुर में इंटर की परीक्षा दिलाने जा रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. बता दें कि हाजीपुर के जंदाहा कालापहाड़ गांव निवासी 2 छात्र और एक पिता बाइक पर सवार होकर हाजीपुर के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते में कोहरे के कारण ट्रक ने तीनों को रौंद दिया था. इस घटना में मौके पर ही सगे पिता और बेटे की मौत हो गई थी. जबकि साथ में रहा छात्र बुरी तरह से घायल हो गया था.


यह भी पढ़ें -


बिहार: 'मुर्दा' के जिंदा होने की अफवाह के बाद बाजार में मची भगदड़, जानें- क्या है पूरा मामला?

Budget 2021: कांग्रेस नेता भक्त चरण दास का आरोप- आम बजट में बिहार की हुई उपेक्षा