आरा: बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रामदास टोला के समीप शुक्रवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने मूर्ति विसर्जन से लौट रहे तीन दोस्तों को रौंद दिया. इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी अनुसार दुर्घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान दो लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि एक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इधर, घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है.
पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही शवों का भी पोस्टमार्टम कराया. बता दें कि मृतकों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रामदास टोला वार्ड नंबर 4 निवासी मदन सिंह का 25 वर्षीय बेटा मनीष कुमार और रामायण सिंह का 22 वर्षीय बेटा संजीत कुमार शामिल हैं. जबकि तीसरा जख्मी उनका दोस्त उसी गांव के निवासी बैजनाथ सिंह का बेटा सतीश कुमार है.
मूर्ति विसर्जन के बाद लौट रहे थे घर
मृतकों के परिजनों ने बताया कि कल शाम तीनों दोस्त गांव के ही मूर्ति विसर्जन में गए थे. घर लौटने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे तीनों जख्मी हो गए. इसके बाद तीनों को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी मृतक संजीत कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि मृतक मनीष कुमार ने आरा से इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि एक का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें -
BSEB Matric Exam: परीक्षा रद्द होने पर छात्रों ने किया हंगामा, सेंटर पर की रोड़ेबाजी, गाड़ियों के शीशे तोड़े
बिहार: एक ही परिवार के चार लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जहरीली शराब पीने से घटना की आशंका