Crime News: भोजपुर में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ट्रक ड्राइवर वैशाली जिला के गुरौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसका नाम मुन्ना साहनी है. घटना के बाद ट्रक के मालिक शाहनवाज अंसारी ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
![Crime News: भोजपुर में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस Bihar: Truck driver shot during robbery in Bhojpur, admitted to Sadar Hospital in arrah ann Crime News: भोजपुर में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/be8a77fc3f55e78f5095bb7a893900db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, लूट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बड़हरा थाना क्षेत्र का है, जहां बबुरा पुल के पास रविवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने लूट के दौरान ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी. गोली ड्राइवर को दाहिने साइड कंधे पर लगने के बाद आर पार हो गई. घटना में पीड़ित ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भर्ती कराया.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक पीड़ित ट्रक ड्राइवर वैशाली जिला के गुरौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसका नाम मुन्ना साहनी है. घटना के बाद ट्रक के मालिक शाहनवाज अंसारी ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि ड्राइवर संदेश थाना क्षेत्र के जलपुरा खदान से ट्रक पर बालू लोड कर गाजीपुर जा रहा था. इसी बीच अपाची बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और ड्राइवर से पैसे और मोबाइल लूटने लगे. जब उसने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
यह भी पढ़ें- Jehanabad News: ट्रकों से अवैध वसूली करने का वीडियो VIRAL होने पर नपे दो होमगार्ड जवान, एसपी ने की कार्रवाई
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बड़हरा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बबुरा पुल स्थित ब्रोडर्सन चेक पोस्ट के नजदीक रविवार की मध्य रात्रि हुई की इस घटना की पूरी कुंडली निकाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: abp की खबर के बाद नीतीश कुमार का फैसला, बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच ‘समाज सुधार अभियान’ में फेरबदल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)