Bihar News: कैमूर के तुतला भवानी वॉटरफॉल में ऊफान, रौद्र रूप देखकर सहमे पर्यटक
Kaimur waterfall: कैमूर पहाड़ी पर लगातार 2 दिन से हो रही भारी बारिश के बाद तुतला भवानी वॉटरफॉल में ऊफान आ गया है. जिसके बाद तुतला भवानी वॉटरफॉल ने इपना रौद्र रूप दिखाया है.
Tutla Bhavani waterfall News: रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी पर हुई भारी बारिश के बाद तुतला भवानी वॉटरफॉल में अचानक ऊफान आ गया और वॉटरफॉल का रौद्र रूप देखने को मिला है, रौद्र रूप होने कारण वन विभाग के जरिए वॉटरफॉल के आस-पास जाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. दो किलोमीटर पहले ही प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जाता है.
वन विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद
दरअसल तेज-बहाव के कारण झरना के पानी में लोगों के बह जाने की भी घटना होती रहती है. ऐसे में वन विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रहती है कि कोई भी पर्यटक या व्यक्ति पानी के निकट नहीं जाए. वाटरफॉल के रफ्तार को देखते हुए वहां घूमने गए लोगों को पहले ही निकल दिया जाता है.
बता दें कि जब जब कैमूर पहाड़ी के ऊपर भारी बारिश होती है तो तुतला भवानी जलप्रपात का कुछ इसी तरह का विहंगम रूप सामने आता है. रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम से लगभग 35 किलोमीटर दूर कैमूर पहाड़ी में तुतला भवानी देवी स्थान के ऊपर से यह प्रसिद्ध वॉटरफॉल गिरता है, लेकिन आज इसका अद्भुत और रौद्र रूप देखने को मिला है.
क्या कहते हैं स्थानीय वरुण कुमार
स्थानीय वरुण कुमार ने बताया कि जब भी कैमूर पहाड़ी पर भारी बारिश होती है तो मां तुतला भवानी का वाटरफॉल का रूद्र रूप देखने को मिलता है , उन्होंने बताया कि वन विभाग के पदाधिकारी एवं कमेटी के लोगों ने सभी पर्यटकों को सुरक्षित वाटरफॉल से निकाल दिया है, ताकि कोई घटना ना हो सके. बारिश के मौसम में मां तुतला भवानी वाटरफॉल का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, जिसके कारण यहां पर्यटन भारी संख्या में आते रहते हैं और फोटो भी खींचते हैं. इस दौरान कई बार अनहोनी भी हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में तेल के टैंकर से निकलने लगी शराब, पुष्पा मूवी स्टाइल में तस्करी देख पुलिस भी हैरान