Banka News: बांका जिले की सुईया और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में देश की राजधानी दिल्ली के मॉडल थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी के घर हुई भीषण डकैती का खुलासा हुआ है, जहां दो मुख्य अभियुक्तों को करीब चार करोड़ के हीरे, सोना के आभूषण और करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों को दिल्ली ले जाने की तैयारी में है. 


दो अन्य अभियुक्त पहले ही हुए थे गिरफ्तार


एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बलियामहरा के महेंद्र यादव और बेरमो गांव के गुड्डू ठाकुर के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में दो अन्य अभियुक्तों को दिल्ली पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली में चोरी विगत 16 दिसंबर की रात में हुई थी, जबकि 17 दिसंबर को पीड़ित व्यवसायी ने मामला दर्ज कराया था.


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिल्ली के मॉडल थाना क्षेत्र के सेक्टर-5 के विजय नागपाल के घर में दोनों अभियुक्तों का दोस्त नौकर था, जिसके साथ मिलकर सभी आरोपियों ने विगत 16 दिसंबर को व्यवसायी विजय नागपाल और घर में मौजूद महिलाओं को चाकू का भय दिखाकर जेवरात और पैसे लूट लिए. घटना के बाद ये लोग फरार हो गए और फिर बिहार आकर रहने लगे.


आरोपियों के पास से 2000 के 43 नोट मिले हैं. इसके अलावा 500 के 392 नोट, 200 के 72 नोट, 100 के 453 नोट मिले हैं. 50 के 140 नोट, 20 के 45 नोट, 10 के 6 नोट और 1 रुपये का एक नोट मिला है. इस तरह इनके पास से कुल 3 लाख 49 हजार 661 रुपये मिले हैं. साथ ही यूएई के छह अलग-अलग नोट बरामद हुए हैं. इसमें 500 के 2, 100 का एक, 10 के 2 और पांच का एक नोट शामिल है.


मामले में बेलहर एसडीपीओ ने क्या कहा?


इस संबंध में बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस तत्काल गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर बांका जिले के उक्त दोनों अभियुक्तों की तलाशी में जुटी थी, सोमवार को लोकेशन मिलने पर सुईया थाना के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी क्रम में एक वाहन से कूदकर महेंद्र यादव और गुड्डू ठाकुर भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. उन दोनों के पास से लूट के जेवरात और रुपये बरामद हुए. दिल्ली पुलिस दोनों अभियुक्तों को कानूनी कार्रवाई के बाद दिल्ली ले जाने की तैयारी में जुट गई है. 


ये भी पढ़ेंः Lalan Singh: 'कुछ लोग 20 साल से सपने देख रहे हैं, मगर...', ललन सिंह को किसके ड्रीम की है इतनी चिंता?