बिहार: सिलौत स्टेशन के पास बेपटरी हुई पूर्वांचल एक्सप्रेस की दो बोगी, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही सभी लोग यहां पहुंच गए हैं. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
![बिहार: सिलौत स्टेशन के पास बेपटरी हुई पूर्वांचल एक्सप्रेस की दो बोगी, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा Bihar: Two bogies of Purvanchal Express, dismantled near Silaut station, a major accident averted due to driver's sensation ann बिहार: सिलौत स्टेशन के पास बेपटरी हुई पूर्वांचल एक्सप्रेस की दो बोगी, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/21130023/IMG-20201020-WA0038_copy_720x520.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सिलौत स्टेशन के पास मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा टलगया, जहां मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने के बाद अचानक पूर्वांचल एक्सप्रेस की एक एसी कोच और एक रिजर्वेशन S5 बोगी सिलौत स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. ट्रेन संख्या 05048 मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद अचानक बेपटरी हो गई, हालांकि ट्रेन के ड्राइवर ने अपने सूझ बूझ से बड़ा हादसे को टाल दिया. कई यात्री मामूली रूप से घायल हुए.
बता दें कि गोरखपुर से हावड़ा जाने वाली स्पेशल पूर्वांचल एक्सप्रेस अचानक सिलौत के पास बेपटरी हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक ट्रेन हिचकोले खाने लगी. ट्रेन की रफ्तार काफी तेज होने की वजह से ड्राइवर ने धीरे धीरे ट्रेन के स्पीड को कम किया, लेकिन इस दौरान ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई. पूरे घटना क्रम में ट्रेन के ड्राइवर ने काफी सूझबूझ दिखाई, जिसकी वजह से एक बड़ी घटना होते होते बची.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर से सारे आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया. घटनास्थल पर पहुंचे रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही सभी लोग यहां पहुंच गए हैं. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं गेटमैन के घायल होने के बारे में जानकारी नहीं होने की बात बताई.
फिलहाल, इस हादसे के बाद रेलवे की तरफ से मामले के उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है. 05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बों का पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाने का आदेश दिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)