गया: बिहार के गया जिले में गुरुवार को मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे दो सगे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गयी. जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के सिलौजा बसाढ़ी गांव की है. मिली जानकारी अनुसार सभी छात्र बोधगया स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर ऑटो से वापस अपने घर मोहनपुर जा रहे थे.
घायलों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती
इसी दौरान सिलौजा बसाढ़ी गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, जिससे ऑटो पर सवार दो सगे भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी छात्र मोहनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है. सड़क दुर्घटना के बाद आसपास ग्रामीण मौके पर दौड़े और घायलों को बोधगया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
पुलिस ने दी परिजनों को सूचना
घटना की सूचना पाकर बोधगया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे.
घटना के संबंध में बोधगया थाना प्रभारी ने बताया कि बोधगया के किसी परिक्षाकेन्द्र से सभी छात्र परीक्षा देकर वापस अपने घर मोहनपुर जा रहे है, तभी ऑटो अनियंत्रित होकर दुघटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें दो छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, घायल तीन छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
यह भी पढ़ें -
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव फेसबुक लाइव में हुए भावुक, कहा- मुझे सुशांत सिंह राजपूत मत बनाओ!
CM नीतीश के जन्मदिन को 'विकास दिवस' के रूप में मनाएगी JDU, पार्टी कार्यकर्ता करेंगे ये काम