Two Children Died Due To Drowning: बेतिया के नौतन में बच्चों के साथ स्नान करने गए दो बच्चों की चंद्रावत नदी में डूबने से मौत हो गई है. मंगलवार के दिन नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए. घटना नौतन के पूर्वी नौतन पंचायत के बलुआ गांव की है. दोनों बच्चे गांव की महिलाओं के साथ चंद्रावत नदी में नहाने गए थे. गांव में महिलाए जिउतिया व्रत को लेकर स्नान के लिए गई थीं, जिसमें बच्चे भी साथ गए थे. 


नहाने के दौरान गहरे पानी में गए बच्चे


वहीं मृतक बच्चों की पहचान शकील खान के 12 वर्षीय पुत्र अफान आलम और आजाद खां के 8 वर्षीय पुत्र मुराद अली के रुप में हुई है. दोनों बच्चे नहाने के दौरान नदी की गहराई में चले गए और वह डूबने लगे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला. परिजन बच्चों को नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.


घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वही नौतन सीओ अजित कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो बच्चे चंद्रवत नदी में डूब गए है. प्रसासन और लोगों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाल लिया गया है, जो भी आगे की प्रकिया है उसे पूरी की जा रही है.


जिउतिया पर्व पर नहाने गईं थी महिलाएं


बता दें कि आज पूरे बिहार में जिउतिया पर्व मनाया जा रहा है. मंगलवार को महिलाएं व्रत से पहले नहाने के लिए नदी पर पहुंचती हैं. इनके साथ छोटे बच्चे भी जाते हैं, जो जरा सी लापरवाही के कराण हादसे का शिकार हो जाते हैं. मिथिला पंचांग के मुताबिक इस बार जिउतिया दो दिनों का है. व्रती 24 सितंबर मंगलवार को व्रत रखेंगे और उसके बाद 25 सितंबर की शाम 5:05 में पारण करेंगे.


ये भी पढ़ेंः Motihari News: तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मोतिहारी में मौत, जितिया स्नान करने गई थी महिलाओं के साथ