Samastipur News: समस्तीपुर में गंगा में डूबने से दो बच्चों की मौत, गाय चराने के लिए निकले थे चार बच्चे
Samastipur News: चार बच्चे गाय चराने के लिए गंगा नदी के किनारे गए थे. इसी दौरान भीषण गर्मी को देखकर सभी गंगा नदी में स्नान करने गए. लेकिन गहरे पानी में चले जाने की वजह से सभी डूबने लगे.
समस्तीपुर: जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र में बहने वाली गंगा नदी में गुरुवार को स्नान करने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, दो को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया. मृतकों की पहचान बघड़ा गांव निवासी प्रमोद राय के पुत्र संतोष कुमार (11 वर्ष) व पवन राय के पुत्र अभिनय कुमार (11 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के गांव में मातम छा गया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
साथ में गाय चराने गए थे सभी बच्चे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार बच्चे गाय चराने के लिए गंगा नदी के किनारे गए थे. इसी दौरान भीषण गर्मी को देखकर सभी गंगा नदी में स्नान करने गए. लेकिन गहरे पानी में चले जाने की वजह से सभी डूबने लगे. बच्चों को डूबते देख ग्रामीणों ने नदी में कूदकर किसी तरह दो बच्चों को तो डूबने से बचा लिया. लेकिन दो की डूबने से मौत हो गई.
आगे की कार्रवाई करने में जुटी पुलिस
घटना के बाद दोनों बच्चों के शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला जा सका. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी की आंखें नम थीं. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आगे की कार्रवाई में जुटे थे.
यह भी पढ़ें -
Nawada News: नवादा में अपराधियों ने किसान की गोली मारकर की हत्या, जमीन विवाद में घटना की आशंका