बिहार: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
घंटों गुजर जाने के बाद जब दोनों बच्चे घर नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया. खोजने के दौरान जब वे तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि दोनों का कपड़ा वहीं जमीन पर पड़ा था.
आरा: बिहार के आरा जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के महावीरगंज टारी गांव के पास बुधवार को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. घटना की सूचना पाकर चरपोखरी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
खेलने के लिए निकले थे दोनों
मृतकों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के महावीरगंज निवासी अनिल कुमार का बेटा अनीश कुमार (9) और मुन्ना यादव का बेटा लवकुश कुमार (11) शामिल हैं. घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों ने बताया कि वे दोनों दोस्त थे और एक साथ ही रहते थे. सुबह भी दोनों घर से करीब 9 बजे खेलने के लिए एक साथ निकले थे. खेलने के दौरान दोनों गांव के टारी स्थित तालाब में नहाने चले गए.
तालाब में पानी अधिक गहरा होने के कारण दोनों डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. घंटों गुजर जाने के बाद जब दोनों घर नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया. खोजने के दौरान जब वे तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि दोनों का कपड़ा वहीं जमीन पर पड़ा था. ऐसे में ग्रामीणों के सहयोग से उन दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.
घर में पसरा मातम
बताया जाता है कि मृतक लवकुश कुमार अपने दो भाइयों में बड़ा था. जबकि दूसरा मृतक अनीश कुमार भी अपने दो भाइयों में बड़ा था. घटना के बाद मृतकों के परिवार और पूरे गांव में कोहराम मच गया है. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें -
BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- मदरसों में होती है 'आतंकवाद' की पढ़ाई, दी जाती है ये ट्रेनिंग