सुपौल: बिहार के सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित विद्यालय चौहट्टा के समीप छठ का मेला देखने जा रहे दो बच्चे प्रियांशु कुमार (16) और आयुष कुमार (14) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार चौहट्टा वार्ड-8 निवासी विमल कुमार के दोनों बेटे आयुष और प्रियांशु छठ पूजा का मेला देखने घर से बाहर निकले थे, इसी दौरान रोड के रॉन्ग साइड से आ रही पिकअप ने दो को रौंद दिया.


इस घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल, सुपौल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही दूसरे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया. इस बात से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों का आरोप था कि अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से दूसरे बच्चे की मौत हुई है.


गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को हटाया नहीं जाता तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाने और किसनपुर थाने की पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की उम्र को लेकर छिड़ा विवाद, यहां जानें- क्या है पूरा मामला?


बिहार: सांसद राकेश सिन्हा ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने का किया समर्थन, कही ये बात