सिवानः सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दारौंदा थाना क्षेत्र के नंदा टोला गांव निवासी दिनेश यादव का पुत्र मोनू यादव एवं भीखाबांध निवासी नयन यादव के पुत्र राजू यादव के रूप में की गई है.
बीते सोमवार को दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर शनिचरा स्थान के समीप सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े हथियार के बल पर तीन लाख 94 हजार की लूट हुई थी. इस लूट की घटना को पांच अपराधियों ने अंजाम दिया था.
शनिचरा स्थान के पास से हुई थी लूट
सीएसपी संचालक सरोज कुमार यादव ने सोमवार को महाराजगंज के एसबीआई से तीन लाख 94 हजार रुपये निकालकर अपने सीएसपी पर वापस आ रहे थे. इसी दौरान दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर शनिचरा स्थान से लगभग महज 200 मीटर की दूरी पर पांच की संख्या में अज्ञात अपराधीयों ने हथियार के बल पर पैसे लूट लिए थे.
वहीं घटना की दो दिन बाद ही दारौंदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सीएसपी संचालक सरोज कुमार यादव के आवेदन पर पुलिस ने दो लोगों को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान दारौंदा थाना क्षेत्र के नंदा टोला गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र मोनू यादव एवं भीखाबांध निवासी नयन यादव के पुत्र राजू यादव के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें-
रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार को दी 'नसीहत', कहा- जब संभल नहीं रही तो छोड़ क्यों नहीं देते कुर्सी
बिहारः पप्पू यादव की जमानत खारिज होने पर भड़कीं पत्नी, पढ़ें रंजीत रंजन का विवादित बयान