Nalanda Two Friends Died: नालंदा थाना इलाके के रेलवे स्टेशन के नजदीक बसे टिकुली नगर मोहल्ले में रविवार को करेंट लगने से दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों आपस में दोस्त हैं और एक साथ पाइन किनारे शौच के लिए गए थे, उसी दौरान करेंट लग गया. मौत का खुलासा तब हुआ जब उस रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर किशोर पर पड़ी उसके बाद गांव के ग्रामीण दौड़े और परिजनों को सूचना दी गई.
पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा शव
किशोर की पहचान नकुल प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार और दूसरे टुनी राम के आठ वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर लिया सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों दोस्त थे और दिनों आस-पास के रहने वाले है.
घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि सुबह 6 बजे घर से शौच के लिए निकला था, उसी दौरान पाइन किनारे टोका के सहारे जमीन में छुपा कर बिजली का तार को एक जगह से दूसरे जगह ले जाया गया है, बच्चे की नजर बिजली के तार पर नहीं पड़ी होगी, तार इस तरह एस छुपा कर ले जाया गया है कि कभी भी किसी की जान जा सकती है. बिजली विभाग की पूरी तरह से अनदेखी की जाती है, इस घटना के बाद भी करवाई नहीं होती है तो आगे भी कई लोगो की जान जा सकती है,
करेंट की चपेट में आने से हुई मौत
वहीं नालंदा थाना की पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त एक साथ शौच के लिए पाइन की ओर गए थे, तभी वहां से गुजरने के दौरान करेंट की चपेट में आने से मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आपदा के तहत मिलने वाला मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई है, जो भी बिजली के तार को रास्ते से ले गए हैं उन्हें चिन्हित करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: मधुबनी में पानी लाने गईं चार बच्चियां पोखर में डूबीं, एक की मौत