Bihar News: नालंदा में तालाब में डूबकर दो सहेलियों की मौत, कर्मा पूजा की तैयारी में जुटी थीं दोनों
Nalanda News: नालंदा में कर्मा पूजा के लिए कई बच्चियां तालाब में नहा रहीं थी, मगर दो लड़कियां पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चली गईं, जिससे उनकी मौत हो गई.
Girls Died By Drowning In Pond: नालंदा रहुई थाना इलाके सोनसा गांव में शनिवार की शाम कर्मा पूजा पर्व को लेकर तालाब में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. नहाने के दौरान डूब रहे बच्ची को वहां मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, मगर गहरा पानी में चले जाने के कारण दोनों की मौत हो गई. शव को बाहर निकला गया और उसके बाद दोनों बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पर्व की खुशिया गम में बदलीं
इस घटना के बाद परिजनों और गांव में चीख पुकार मच गई. मृतक बच्ची की पहचान विनोद प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी और दूसरा बिंद थाना इलाके के जहाना गांव निवासी रंजीत प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी के रूप में हुई है. मृतका रिया कुमारी अपने नानी घर पर बचपन से ही रहती थी, यह सहेली के साथ तालाब में नहाने चली गई थी. बताया जाता है कि दोनों के अलावा भी कई और बच्ची तालाब में नहा रहीं थी, मगर ये दोनों पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चली गई थीं.
रिया के परिजन ने बताया कि रिया बचपन से ही अपने नानी के घर पर रहती थी. यहां यह कर्मा पूजा अपने भाई के लिए की थी, शाम होने के समय दोनों बच्ची एक साथ तालाब में नहाने गई थीं, दोनों एक साथ घर में पूजा करती इसलिए दोनों एक साथ पूजा की तैयारी कर रही थीं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अनु कुमारी के परिजन ने बताया कि हमारी दो बेटी एक बेटा था भाई के लिए बहन पर्व की थी, लेकिन किस्मत खराब थी कि खुशी का पर्व गम में बदल गया.
थानाध्यक्ष ने की मौत की पुष्टि
रहुई सरकारी अस्पताल में डाक्टर ने मौत की पुष्टि होने के बाद भी परिवार वाले बच्ची को जिंदा समझकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाए, मगर यहां भी मौत की पुष्टि की गई. रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि तालाब में नहाने के दौरान दोनों बच्ची की पानी में डूबने से मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दोनों शव की पहचान कर ली गई है.
ये भी पढ़ेंः OMG: बिहार में पटरी से उतर कर खेत में चलने लगा रेल इंजन, देखकर लोग बनाने लगे VIDEO