Nawada News: बिहार के नवादा में लाठी के साथ भिड़े दो पक्ष, कई लोग हुए जख्मी, जानिए क्या है पूरा विवाद
Nawada News: मारपीट की घटना में एक पक्ष ने गांव के ही पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश सिंह पर आरोप लगाया है. रजौली थाना क्षेत्र के गरीबा गांव की ये घटना है.

नवादा: रजौली थाना क्षेत्र के गरीबा गांव में दो पक्षों की ओर से जमकर लाठीबाजी हुई जिसका वीडियो सामने आया है. खूनी संघर्ष की घटना बीते रविवार (30 जुलाई) की शाम की है. घटना में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पक्ष राजगीर मेला घूमने जा रहा था इसी दौरान दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया. दोनों तरफ से जमकर लाठियां चलीं. पूरा मामला दो डिसमिल जमीन से जुड़ा हुआ है.
इस पूरे मामले में अरविंद पंडित ने गांव के ही पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश सिंह पर आरोप लगाया है. अरविंद पंडित ने कहा कि दो डिसमिल जमीन का विवाद दो साल से चल रहा है. रविवार को उनका परिवार राजगीर मेला घूमने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में रोक कर दिनेश सिंह सहित अन्य लोग रोककर मारपीट करने लगे. अरविंद पंडित के द्वारा ही मारपीट की घटना का वीडियो मोबाइल में कैद किया गया है.
घटना में तीन लोगों की हालत गंभीर
मारपीट की घटना को लेकर अरविंद पंडित ने कहा कि इसमें उनकी भाभी सुनैना देवी, निभा कुमारी, भतीजा दिवाकर कुमार, मनीष कुमार, करण कुमार, रोहित कुमार, प्रमोद कुमार और अन्य लोग जख्मी हुए हैं. इसमें से तीन लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. उन्हें पावापुरी के मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
किसी पक्ष की ओर से नहीं दिया गया आवेदन
हालांकि इस पूरे मामले पर आरोपित पूर्व पंचायत समिति सदस्य से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो पाया. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल सभी लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप बोले- इस काम को करने वाले वो पहले नेता और मंत्री हैं, अब PM मोदी भी करेंगे कॉपी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

