जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है. बता दें कि विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में एंटीजन किट, ट्रूनेट और आरटी पीसीआर के माध्यम से सोमवार को 3040 लोगों के सैंपल की जांच की गई. जांच में स्थानीय व्यवहार न्यायालय के दो जज सहित 107 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन?
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर एके चौधरी ने बताया कि सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में एक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में 16, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरिया में 44, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काको में 8, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोदनगंज में पांच, रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में चार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी में चार और सदर अस्पताल में 25 लोग संक्रमित पाए गए.
सिविल सर्जन ने लोगों से की ये अपील
सिविल सर्जन ने कहा कि जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है, ऐसे में अधिक मामलों का सामने आना लाजमी है. जिले के सभी पंचायतों में टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है. सोमवार को 3,316 व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के बाबत टीका दिया गया है. संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन सेंटर में रहने की सलाह दी गई है. उन्हें आवश्यकतानुसार चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है. सीएस ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बेवजह घर से बाहर ना निकलें, तभी कोरोना का चेन तोड़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें -