बिहार: हथियार के बल पर बैंककर्मी से दो लाख रुपये की लूट, कलेक्शन कर लौट रहा था वापस
घटना का संबंध में नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि नाका नंबर एक के पास बंधन बैंककर्मी से अपराधियों ने पिस्टल की नोख पर दो लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में मंगलवार को शहर में हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बंधन बैंककर्मी से दिनदहाड़े दो लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर एक के समीप की है. घटना के संबंध में बंधन बैंककर्मी सोनू कुमार ने बताया कि वह साप्ताहिक लोन का कलेक्शन कर लौट रहे थे.
इसी दौरान नाका नंबर-1 से महज सौ मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. इधर, हंगामा करने पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
घटना का संबंध में नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि नाका नंबर एक के पास बंधन बैंककर्मी से दो अपराधियों ने पिस्टल की नोख पर दो लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. अपराधियों की धर पकड़ को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
बता दें कि मदारपुर रेलवे गुमटी अपरधियों का सेफ जोन बन गया है. इस इलाके में हमेशा अपराधी एक्टिव रहते हैं और बीते कुछ महीनों कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पहले भी इसी जगह पर बंधन बैंककर्मी से लूट हुई थी. स्थानीय लोगों की मानें तो इस इलाके के ही एक्टिंग गैंग के लोगों ने घटना को अंजाम दिया था.