Supaual Road Accident: सुपौल में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के जदिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार (31 अगस्त) को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई. यह हादसा कोरियापट्टी बाजार के समीप सुरसर नदी के पुल पर हुआ. घटना रविवार की सुबह करीब नौ बजे की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


पुल की रेलिंग से टकराई बाइक 


जानकारी के अनुसार, मानगंज पूरब वार्ड नंबर 10 निवासी 16 वर्षीय विजय कुमार और 14 वर्षीय विकेश कुमार एक ही मोटरसाइकिल से बाजार जा रहे थे. जब वे सुरसर नदी पुल पर पहुंचे, तो उनकी बाइक पुल की रेलिंग से टकरा गई. इस दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठे विकेश कुमार पुल से नीचे गिर गया, जबकि विजय कुमार पुल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर ही विजय की मौत हो गई.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


वहीं, विकेश को स्थानीय लोगों ने तुरंत बाहर निकाला और त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में तैनात डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस लाए गए घायल की जांच के बाद उसे मृत पाया गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही विकेश की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


बता दें कि बिहार में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. आए दिन कई जिले में तेज रफ्तार वाहन हादसे का शिकार हो रहे है. प्रशासन की लाख अपील के बाद भी लोगों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. सड़क सुरक्षा नियम का भी लोग पालन नहीं कर रहे हैं. यही वजह के लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः 'सिर्फ कानून बनाने से कुछ नहीं होगा', जमीन सर्वे पर बोले RCP सिंह- नीतीश कुमार पहले करें ये काम