बिहार: प्रत्याशी हत्याकांड में हथियार के साथ दो और अपराधी गिरफ्तार, हत्या में इतने लोग थे शामिल
निर्दलीय प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह हत्याकांड में पुलिस ने आज दो और अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है
शिवहर : शिवहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे श्रीनारायण सिंह हत्याकांड में पुलिस ने आज दो और अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी संतोष कुमार के अनुसार इन दोनों की गिरफ्तारी पुरनाहिया थाना क्षेत्र के आशोगी गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान की गई.
दोनों अपराधियों ने हत्या में संलिप्तता स्वीकारी
गिरफ्तार अपराधियों के बार में एसपी ने बताया कि उक्त हत्याकांड में 26 अक्टूबर को एक अपराधी नीरज पाठक को पहले हीं गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जो शिवहर में लगातार छापामारी कर रही है, इसी टीम को इन दो अपराधियों बाबू साहेब उर्फ कृष्ण कुमार झा और पुरुषोत्तम कुमार मिश्र को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बाबू साहब सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिक चौक का है तो पुरुषोत्तम सुप्पी थाना क्षेत्र के स सौला गांव का रहने वाला है. दोनों ने श्रीनारायण सिंह की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है, साथ ही बताया कि घटना में गौरीशंकर महाराज उर्फ किशन झा, नीरज पाठक व बाबू साहेब झा समेत अन्य चार और अपराधी इस हत्या कांड में शामिल थे. एसपी के अनुसार इस हत्याकांड को अंजाम देने में तीन बाइक से कुल सात अपराधी शामिल थे जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो गई अन्य चार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.