आरा: बिहार के आरा जिले के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ले में गुरुवार की सुबह मवेशी को पीटने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा चाकूबाजी कर दी गई. चाकूबाजी की इस घटना में बाप-बेटा सहित तीन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.


पहले भी हुआ था विवाद


घायलों में गौसगंज निवासी उमेश माली, उसका बेटा उनेश माली और उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बामपाली गांव निवासी उमा शंकर शामिल हैं. घटना के संबंध में जख्मी के भाई सरोज भगत ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने ससुराल गौसगंज आया था, जहां दूसरे पक्ष द्वारा उनके मवेशी को पीटा जा रहा था. जब ससुराल वालों ने इसका विरोध किया तो उस वक्त दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. हालांकि, तब बात खत्म हो गई थी.


पुलिस पूरे मामले की कर रही जांच


इसी क्रम में आज सुबह एक बार फिर दूसरे पक्ष के लोग उसके दरवाजे पर आ धमके और गाली-गलौज करने लगे. इस बात को लेकर एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच दूसरे पक्ष द्वारा चाकूबाजी की गई, जिसमें चाकू बाप-बेटा सहित तीन जख्मी हो गए. फिलहाल, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


यह भी पढ़ें -


बिहार में योगी मॉडल चलेगा या नीतीश मॉडल? जेडीयू और बीजेपी में ठनी

क्या लालू की जगह लेने की तैयारी में हैं तेजस्वी? पार्टी कार्यालय में हुए इस बदलाव ने किया इशारा