बिहार: बेगूसराय में दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका
जहरीली शराब पीने से मौत होने की सूचना मिलने के बाद बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार गोढियारी मोहल्ले पहुंचे और मामले की जांच की.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना के गोरियाही गांव में मंगलवार की देर रात दो लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक के परिजनों की मानें तो मृतकों ने अपने साथियों के साथ होली के दिन शराब पी थी, जिसके बाद कल शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. ऐसे में पहले बखरी में उनका इलाज कराया गया. लेकिन उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें बेगूसराय भेज दिया गया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
इधर, बेगूसराय आने के क्रम में गोढ़ियाही गांव निवासी सकलदेव चौधरी और राजकुमार सहनी की मौत हो गई. घटना के बाद आज सुबह परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे. लेकिन घटना की सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी, एसडीओ और बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
डीएम और एसपी ने स्थानीय लोगों से की पूछताछ
जहरीली शराब पीने से मौत होने की सूचना मिलने के बाद बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार गोढियारी मोहल्ले पहुंचे और मामले की जांच की. जांच के बाद डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि लोग जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं. लेकिन स्थल निरीक्षण के बाद प्रथम दृष्टया जहरीली शराब से मौत की बात साबित नहीं हो रही है.
हालांकि, प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस वजह से मौत हुई है. इधर, ग्रामीणों ने डीएम और एसपी से शिकायत की, कि बखरी के विभिन्न मोहल्लों में धड़ल्ले से शराब का निर्माण किया और बेचा जा रहा है. लेकिन पुलिस जानकारी होने के बावजूद भी कोई ठोंस कदम नहीं उठाती है. लोगों के आरोप के बाद जिला प्रशासन ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वहां से शराब की बरामदगी नहीं हो सकी.