(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: कटिहार में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, एक का चल रहा इलाज
Katihar Two People Died: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है, पुलिस ने पुष्टि की है कि तीन लोगों ने बोतल में बंद लाल रंग का कोई पेय पदार्थ पीया था.
People Died Due To Drinking Alcohol: कटिहार में जहरीली शराब ने एक बार फिर कहर बरपाया है. बताया जा रहा है कि यहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है और एक इलाजरत है. कटिहार जिला अंतर्गत बैरिया पंचायत के बैरिया पंचायत के दिलारपुर गांव में ये मौत हुई है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अमित कुमार, सद्दाम और मो. बदरुद्दीन नामक व्यक्ति ने मिलकर शराब पी रहे थे, जिसे पीने के बाद अमित कुमार और सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम
बेहोश युवक मो. बदरुद्दीन का इलाज सदर अस्पताल कटिहार में चल रहा है. इस घटना की खबर सुनते ही इलाके में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही अहमदाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से हर बिंदु पर जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों के नाम शेख सद्दाम 35 साल और अमित कुमार साह 24 साल हैं. जबकि बेहोश युवक मो. बदरुद्दीन 32 साल का है. दो लोगों की मौत की खबर फैलते ही बैरिया पंचायत के चकवा टोला में हड़कंप मच गया.
कटिहार जिला के अमदाबाद थानान्तर्गत घटित घटना के बारे में विस्तृत जानकारी :- @bihar_police #BiharPolice #DM_katihar #KatiharPolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/T6aXEx6NOg
— Katihar Police (@SpKatihar) September 7, 2024
वहीं सूचना मिलते ही मनिहारी एसडीपीओ सह एएसपी मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. कटिहार पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर घटना की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शी से बात करने पर पता चला कि सद्दाम और बदरूद्दीन दोनों मोटरसाईकिल से आए थे और अमित के घर में बैठकर अपने साथ पानी की बोतल में लाल रंग के पेय लाए और पीए. इसके बाद अमित और सद्दाम की वहीं पर मौत हो गई. वहीं बदरूद्दीन जो साथ में था वह नहीं पीया और वहां से भाग गया.
पुलिस ने बदरुद्दीन को गिरफ्तार किया
वहीं अमित शाह के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बदरूद्दीन नहीं पिया और तुरंत भाग गया. बदरूद्दीन ने ड्रिंक में जहर मिलाकर हत्या कर दी है. वहीं प्रारंभिक जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने होश में आते ही बदरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. लोगों का कहना है कि सवाल ये उठता है कि बिहार सरकार की ओर से लगाए गए ड्रोन, हैलिकॉप्टर, सर्विलांस का क्या हुआ? आखिर इतने इंतजाम में बाद भी शराब कैसे बनाई और बेची जा रही है?
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में नौ साल के मासूम बच्चे की हत्या, धारदार हथियार से काटा गला