Two People Died In Nalanda: नालंदा के बख्तियारपुर टू रजौली एनएच 20 पर शनिवार को चेरो ओपी अंतर्गत धोबा पुल पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे कार सवार एक महिला और बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना कोहरे की कारण हुई है.


सभी लोग पटना के रहने वाले


मृतकों की पहचान पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के सकरी गली निवासी लालबाबू प्रसाद उर्फ टुनटुन की 55 वर्षीया पत्नी मुन्नी देवी और पीरबहोर थाना इलाके के महेंद्रू निवासी राजेंद्र कुमार की 10 साल की पुत्री अंशी कुमारी के रूप में हुई है, घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


इधर जख्मी की चिंताजनक स्थिति में सभी को पटना रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि मृतक बच्ची के पिता रंजीत कुमार बैंक प्रबंधक के पद पर थे. यही नई लग्जरी कार (क्रेटा) खरीदी थी, जिस पर सभी लोग सवार होकर राजगीर घूमने आ रहे थे, उसी दौरान कोहरा के कारण ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दो लोगों की जान चली गई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. मृतक के परिवार राजीव रंजन ने बताया कि मृतक बच्ची के पिता और मां का इलाज पटना में चल रहा है बच्ची के पिता का भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. 


पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले


चेरो थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के अन्य परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंच गए हैं. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. सीसीटीवी की मदद से ट्रक की पहचान कर ली गई है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'कल बिहार बंद है', पप्पू यादव का ऐलान, जानें किन पार्टियों ने किया समर्थन