जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में गुरुवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतक रिश्ते में जीजा-साले हैं. घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के गंगापुर नहर के पास की है. घटना कैसे हुई इसकी किसी को जानकारी नहीं है. चूंकि यास चक्रवात की वजह से जिले में लगातार बारिश है, ऐसे में हादसे के वक्त सड़क पर कोई नहीं था. जिस वजह से किसी को घटना के संबंध में कुछ नहीं पता है.
दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं
घटना के संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि अज्ञात वाहन और बाइक में टक्कर हो गई, जिस वजह से दोनों सड़क पर गिर गए. सिर में गंभीर चोटें आने की वजह से उनकी मौत हो गई. जबकि कुछ लोगों का कहना था कि तेज रफ्तार बाइक के अचानक पलटने से दोनों की मौत हुई है. इधर, परिजनों ने अंदेशा जाहिर किया कि ससुराल जाने के क्रम में गंगापुर गांव के समीप बड़े वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत मौके पर हो गई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को काफी छानबीन के बाद यह पता चला कि मृतक वीरुपुर गांव निवासी प्रकाश बिंद है जो अपने साले सीवी बिंद के साथ ओकरी ओपी क्षेत्र के थाना बिगहा स्थित अपने ससुराल जा रहा था. मृतकों की पहचान करने के बाद घोसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया है. वहीं, आगे की जांच पड़ताल में जुट गई.
यह भी पढ़ें -
Bihar Lockdown: दिखने लगा लॉकडाउन का असर, कोरोना संक्रमण दर में 13% से ज्यादा की गिरावट
बिहारः इश्क ने फंसाया तो ग्रामीणों ने ‘बसाया’, फिर गांव से कर दिया तड़ीपार; जानें पूरा मामला