Two People Died In Suspicious Condition: शराब से मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है और वह भी राजधानी पटना में यह मामला देखने को मिला है. पटना शहरी क्षेत्र में दो लोगों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है, हालांकि पुलिस ने शराब से मौत के मामले से इनकार किया है. पूरा मामला पटना के दीघा थाना इलाके का है, जहां एक घर से दो युवकों के शव मिला है.

Continues below advertisement


घटनास्थल से कई चीजें बरामद


मतृकों की पहचान विक्की उर्फ निक्की और महादेव के रूप में हुई है. विक्की वैशाली और महादेव सहरसा का रहने वाला है. घटनास्थल से पुलिस को सिगरेट और माचिस की तीलियां बरामद हुई हैं. वहीं इस मामले में शराब से मौत की चर्चा हो रही है. पड़ोसियों के मुताबिक यह दोनों हर दिन सुबह शाम शराब पीते थे, हालांकि  इससे फिलहाल पुलिस ने इनकार कर दिया है.


पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. टीम साक्ष्य जमा कर रही है. पटना लॉ एंड ऑर्डर एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडे घटना स्थल पहुंचे और जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मृतक किराए के मकान में रहते थे. एक राजमिस्त्री था और एक गोलगप्पे बेचता था. एक शव के पास से चिलम और माचिस की तीलियां मिली हैं.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


वहीं दूसरे शव के पास से ताश के पत्ते, सिगरेट और माचिस की तीलियां मिली हैं. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से शराब के साक्ष्य अभी तक नहीं मिले हैं. वहीं कुछ लोगों को दोनों युवकों की मौत की जानकारी हो गई थी, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी. इसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है. एसीडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा की मौत का कारण क्या है?


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'सरकार में आने के बाद वे...', बोले मुकेश सहनी- विशेष राज्य की मांग तो नीतीश कुमार की ही थी